आईपीएल 15 (IPL 15)  में राजस्थान ने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में राजस्थान की टीम के हीरो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)  रहे, जिन्होंने ना केवल इस मैच में 5 विकेट लिए हैं बल्कि इस सीजन की पहली हैट्रिक भी ली है.  उनके इस प्रदर्शन के बाद टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)  ने उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ें हैं. 


चहल ने किया खुद को साबित 


चहल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव है. वो भारत के सबसे अनुभवी लेग स्पिनर भी है. उनके पास आईपीएल में खेलने का अनुभव है. उन्होंने सबको बताया कि कैसे गेंदबाजी की जाती है. ये उसके लिए भी साबित करने के लिए अच्छा है कि वह किसी भी लेवल पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल सकता है. 


उन्होंने आगे कहा कि किसी भी लेग स्पिनर के पास विकेट लेने के मौके सबसे ज्यादा होते हैं. उसने इस मैच में दिखा दिया कि किस तरह से एक ही ओवर में मैच को बदला जाता है. इसके अलावा उसने लेग स्पिनर कैसे एक मैच विनर हो सकते हैं. 


मैच में हासिल की हैट्रिक 


KKR के खिलाफ मैच में चहल ने हैट्रिक लेकर मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया. उन्होंने ये कारनामा 17वें ओवर में किया था. इस दौरान सबसे पहले वेंकटेश अय्यर को आउट किया. उसके बाद उन्होंने चौथी, पांचवीं और छठी गेंद में श्रेयर अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट कर के मैच में राजस्थान को वापसी का मौका दिया था. जिसके बाद राजस्थान ने 7 रन से इस मैच को जीत लिया.


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग


Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच