IPL में हर दिन कुछ न कुछ अजब-गजब या दिलचस्प नजारे दिखते रहते हैं. सोमवार रात को हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इस मुकाबले में एक हैरतअंगेज कैच देखने को मिला. KKR के पैट कमिंस और शिवम मावी ने मिलकर यह कैच लपका. सोशल मीडिया पर इस कैच के लिए इन दोनों खिलाड़ियों की इस कोशिश को जमकर सराहा जा रहा है.


राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में यह कैच देखने को मिला. KKR के गेंदबाज सुनील नरेन बॉलिंग कर रहे थे और उनके सामने राजस्थान के रियान पराग बल्लेबाजी कर रहे थे. नरेन के इस ओवर की पहली ही गेंद पर रियान ने लॉन्ग ऑफ की तरफ सिक्स जड़ने की कोशिश की. गेंद बाउंड्री पार करे उससे पहले ही KKR के खिलाड़ी पैट कमिंस ने इसे लपक लिया, हालांकि गेंद पकड़ने के बाद वह बाउंड्री की और गिरने लगे, ऐसे में उन्होंने बाउंड्री से टच होने के पहले ही गेंद को दूसरे फिल्डर शिवम मावी की ओर फेंक दिया, जिसे शिवम मावी ने शानदार अंदाज में जकड़ा. इसी के साथ रियान पराग को पवेलियन लौटना पड़ा. अब सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो वायरल हो रहा है.






रोमांचक मुकाबले में KKR को मिली थी हार
इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (103) के शानदार शतक, पडिक्कल (24), सैमसन (38) और हेटमायर (26) की छोटी-छोटी लेकिन तेज-तर्रार पारियों की बदौलत 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरोन फिंच (58) और श्रेयस अय्यर (85) की पारियों ने कोलकाता को जीत के काफी नजदीक तक पहुंचाया लेकिन चहल के जादुई ओवर और KKR के मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते आखिर में राजस्थान ने यह मैच 7 रन से जीत लिया.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स


लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन