Lasith Malinga Spin Bowling: IPL 2023 में आज (8 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. मैच से पहले इस मैदान पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. यहां पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जो कि वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच हैं, वह स्पिन बॉल फेंकते नजर आए.


लसिथ मलिंगा राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर आर अश्विन को बल्लेबाजी अभ्यास करा रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ स्पिन गेंदें फेंकी. जब उन्होंने आर अश्विन के सामने इस तरह की गेंद फेंकी तो अश्विन ने भी उनकी ओर थम्स-अप का इशारा किया. इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में ठहाके वाली ईमोजी के साथ लिखा गया है, 'जब आप आर अश्विन के साथ बहुत ज्यादा समय बिताते हैं..' 






श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अपनी तेज रफ्तार यॉर्कर के लिए पहचाने जाते थे. वह एक वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप गेंदबाज हुआ करते थे. IPL में भी साल 2020 तक मलिंगा के नाम ही सबसे ज्यादा विकेट दर्ज थे. ऐसे में इस पूर्व तेज गेंदबाज को स्पिन बॉलिंग करते देखना बड़ा ही हैरानी भरा रहा.


आज दिल्ली कैपिटल्स से होगा सामना
राजस्थान रॉयल्स की टीम आज (8 अप्रैल) दोपहर 3.30 बजे दिल्ली कैपिटल्स के सामने मैदान पर होगी. राजस्थान की टीम ने इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत की थी, हालांकि दूसरे मुकाबले में उसे रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था. उधर, दिल्ली कैपिटल्स इस IPL सीजन के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले बुरी तरह गंवा चुकी है. दोनों टीमों की कोशिश आज जीत की पटरी पर आने की होगी.


यह भी पढ़ेें...


In Pics: 17 साल की उम्र में निराश होकर छोड़ दिया था क्रिकेट, फिर सात साल बाद की वापसी, बेहद फिल्मी है वरुण चक्रवर्ती की कहानी