IPL 2023, MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मैच आज (8 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैच में मुंबई और चेन्नई के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. रोहित शर्मा की टीम पहले मैच में मिली हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेगी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद एमएस धोनी की टीम अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. मुंबई-चेन्नई मैच के दौरान अंबाती रायुडू और पीयूष चावला के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. आईपीएल मुकाबलों में रायुडू अक्सर पीयूष चावला के आगे संघर्ष करते रहे हैं. 

रायुडू के लिए चावला सबसे बड़ी चुनौती

अंबाती रायुडू के लिए पीयूष चावला सबसे बड़ी चुनौती हैं. सीएसके के बल्लेबाज रायुडू अक्सर उनके आगे संघर्ष करते नजर आए हैं. आईपीएल मैचों में दोनों के बीच हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो पीयूष चावला भारी पड़े हैं. पीयूष ने अंबाती रायुडू को 12 पारियों में 6 बार आउट किया है. आईपीएल इतिहास में किसी गेंदबाज ने रायुडू को इतनी बार आउट नहीं किया है. मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक बार फिर पीयूष चावला चेन्नई सुपर किंग्स के बैटर अंबाती रायुडू की कड़ी परीक्षा लेते नजर आएंगे. 

जीत दर्ज करना चाहेगी मुंबई

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मुंबई की टीम सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. तब उस मुकाबले में आरसीबी ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए मु्ंबई को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे. जबकि आरसीबी ने जीत के लिए 172 रन का टारगेट 22 गेंद शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया था. उधर पहले मैच में हार के बाद सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की. कुल मिलाकर इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. 

यह भी पढ़ें:

MI vs CSK: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए मुंबई-चेन्नई मैच की सारी डिटेल्स