Punjab Kings IPL 2024: पंजाब किंग्स ने बीते शुक्रवार (26 अप्रैल) आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की थी. पंजाब ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज किया. पंजाब की टीम ने 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी. लेकिन अब इस ऐतिहासिक जीत के बाद पंजाब को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर ने बीच सीज़न में ही पंजाब का साथ छोड़ दिया, जो आगे उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है. 


हम बात कर रहे हैं सिकंदर रज़ा की. पंजाब किंग्स ने ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा को आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था. सिकंदर ने पंजाब के लिए सीज़न में सिर्फ 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 43 रन बनाए. उन्होंने पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ और दूसरा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला. लेकिन अब सिकंदर ने बीच में ही आईपीएल को अलविदा कह दिया है. 


सिकंदर ने खुद ही आईपीएल छोड़ने की बात का खुलासा किया. उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट में बताया कि नेशनल ड्यूटी के चलते वह आईपीएल को बीच में ही छोड़ रहे हैं. एक्स पर पोस्ट कर ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर ने लिखा, "थैंक्यू इंडिया, आईपीएल और पंजाब किंग्स मुझे लेने के लिए, हर एक मिनट को प्यार किया. अब नेशनल ड्यूटी का वक़्त है. हम जल्द ही फिर मिलेंगे." इस पोस्ट के साथ सिकंदर ने अपनी दो तस्वीरें भी शेयर कीं. 






बांग्लादेश दौरे पर जाएगी ज़िम्बाब्वे की टीम


जैसा की सिकंदर रज़ा ने बताया कि वह नेशनल ड्यूटी के लिए आईपीएल छोड़कर जा रहे हैं. तो आपको बता दें कि ज़िम्बाब्वे की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे की शुरुआत 03 मई, शुक्रवार से होगी. इसके बाद दूसरा मैच 05 मई रविवार और तीसरा 07 मई, मंगलवार को खेला जाएगा. शुरुआती तीनों मैच चट्टोग्राम में होंगे. इसके बाद सीरीज़ का चौथा मुकाबला 10 मई, शुक्रवार और पांचवां 12 मई रविवार को खेला जाएगा. आखिरी दो मैच ढाका में खेले जाएंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


ताबड़तोड़ पारी के बाद शशांक सिंह को T20 World Cup में खिलाने की उठी मांग, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन