IPL 2024 Points Table, Orange And Purple Cap Update: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 गेंद रहते हुए 8 विकेट से हराया. ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने कोई साधारण जीत नहीं दर्ज की, बल्कि इस मैच के ज़रिए पंजाब ने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया. अब ज़ाहिर है ऐसी ऐतिहासिक जीत के बाद आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में बदलाव भी ज़रूर हुए होंगे. तो आइए जानते हैं अब क्या है पॉइंट्स टेबल की स्थिति. इसके अलावा ऑरेंज कैप की रेस में सुनील नरेन की एंट्री हो गई है. 


ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है. पंजाब ने इस सीज़न अब तक 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 3 में जीत दर्ज की और 6 गंवाए. दूसरी तरफ मैच हारने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर बनी हुई है. इस हार से पहले भी केकेआर दूसरे पायदान पर थी. कोलकाता ने अब तक 8 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें 5 में जीत मिली और 3 में हार का सामना किया. 


ये हैं टेबल की टॉप-4 टीमें


पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स 14 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें 10-10 पॉइंट्स के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. नेट रनरेट के चलते तीनों की पोज़ीशन में फर्क है. 


बाकी टीमों का ऐसा है हाल 


टॉप-4 के आगे बाकी टीमों को देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस 8-8 पॉइंट्स के साथ क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर हैं. चेन्नई के पास +0.415, दिल्ली के पास -0.386 और गुजरात के पास -0.974 का नेट रनरेट मौजूद है. 


ऑरेंज कैप में सुनील नरेन की हुई एंट्री, पर्पल पर हर्षल ने जमाया कब्ज़ा


कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन वैसे तो मुख्यत: एक स्पिनर हैं, लेकिन इस सीज़न वह केकेआर के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. ओपनिंग पर उतरने वाले नरेन ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, जिसके चलते वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं. नरेन ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने अब तक 8 मैचों की 8 पारियों में 44.62 की औसत और 184.02 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 357 रन बना लिए हैं. ऑरेंज कैप की लिस्ट में आरसीबी के विराट कोहली अव्वल नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 9 पारियों में 430 रन स्कोर कर लिए हैं. 


वहीं पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने पर्पल कैप अपने सिर पर सजा लिया है. हर्षल ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा. पंजाब के पेसर ने 9 मैचों में 14 विकेट चटका लिए हैं. वहीं बुमराह 8 मैचों में 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद चहल तीसरे पायदान पर हैं. चहल ने भी 13 विकेट झटके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


KKR vs PBKS: बेयरस्टो ने शशांक को दिया पंजाब की जीत का क्रेडिट, कहा- स्पेशल प्लेयर...