RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 144 रन बना दिए हैं. RR की ओर से सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाए, उन्होंने 34 गेंद में 48 रन की तेजतर्रार पारी खेली. इस मैच में जोस बटलर नहीं खेल रहे थे, जो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान लौट गए हैं. उनकी जगह इंग्लैंड के क्रिकेटर टॉम कोहलर कैडमोर को मिली, लेकिन वो 23 गेंद खेलकर केवल 18 रन ही बना पाए. इस पारी में रविचंद्रन अश्विन ने भी कुछ अजीबोगरीब शॉट्स लगाए, जिन्होंने 28 रनों का योगदान दिया. कोई बड़ी पार्टनरशिप ना पनपने के कारण राजस्थान बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही है. पंजाब किंग्स की ओर से सैम कर्रन और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए.


राजस्थान रॉयल्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बहुत खराब साबित हुआ. यशस्वी जायसवाल मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए और इस शुरुआती झटके ने RR की रन गति पर लगाम लगा दी थी. पावरप्ले के 6 ओवरों में राजस्थान केवल 38 रन ही बना पाई. पावरप्ले खत्म होने के तुरंत बाद 2 विकेट गिर गए, जिससे टीम 42 रन के भीतर 3 विकेट गंवा चुकी थी. 11वें ओवर तक टीम का रन रेट करीब 6 का था, लेकिन 12वें ओवर में राहुल चाहर 17 रन लुटा बैठे, मगर रन गति पूरी तरह धीमी पड़ चुकी थी. 15 ओवर तक आते-आते RR 103 रन बनाकर 6 विकेट खो चुकी थी. इस बीच रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली, जिन्होंने रियान पराग के साथ 50 रन की साझेदारी की. अगले 3 ओवरों में 27 रन आए, जिससे 18 ओवर में RR ने 130 रन बना लिए थे. ऐसा लगने लगा था जैसे राजस्थान 150 रन का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी, लेकिन आखिरी 2 ओवर पंजाब के लिए काफी अच्छे गुजरे. आखिरी 2 ओवर में केवल 14 रन आए, जिससे राजस्थान 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई.


रियन पराग ने IPL 2024 में पूरे किए 500 रन


रियान पराग आईपीएल 2024 में 500 रन का आंकड़ा छूने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, ट्रेविस हेड, साई सुदर्शन ऐसा कर चुके हैं. वहीं संजू सैमसन ने इसी मैच में रियन पराग से पहले 500 रन पूरे कर लिए थे. ये पहला मौका है जब पराग ने आईपीएल के किसी एक सीजन में 500 या उससे अधिक रन बनाए हैं. इस सीजन में उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.


पहले खेलते हुए राजस्थान का दूसरा सबसे छोटा स्कोर


आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी में खूब दम दिखा है. सीजन में पहले खेलते हुए राजस्थान का अभी तक सबसे छोटा स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में आया. RR, CSK के खिलाफ केवल 141 रन बना पाई थी. वहीं अब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान के बल्लेबाज 144 रन ही बना सके हैं. ये राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन पहले बल्लेबाजी करते समय दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.


यह भी पढ़ें:


NEERAJ CHOPRA: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, ओलंपिक में भारत का परचम लहराने की पूरी तैयारी