IPL Playoffs 2022: IPL में गुरुवार रात को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से शिकस्त दी. RCB की इस जीत से पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब और सनराइजर्स अब लीग स्टेज में ज्यादा से ज्यादा 7 मैच जीत सकती हैं जबकि फिलहाल टॉप-4 में शामिल चार टीमें 8 या 8 से ज्यादा मैच जीत चुकी हैं. ऐसे में अब प्लेऑफ के बाकी दो स्पॉट के लिए तीन टीमों में टक्कर रह गई है.


IPL 2022 के प्लेऑफ में अब तक गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टिकट पक्की की है. वहीं मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पंजाब और सनराइजर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं.


प्लेऑफ के बाकी दो स्पॉट की रेस में कौन है आगे?
प्लेऑफ के लिए अभी भी दो टीमों का चुना जाना बाकी है. इन दो स्पॉट के लिए राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स में टक्कर है. राजस्थान और बैंगलोर 8-8 मैच जीतकर इस रेस में आगे है. वहीं दिल्ली 7 जीत के साथ थोड़ी पिछड़ी हुई नजर आ रही है.


क्या हैं प्लेऑफ के समीकरण?



  • अगर राजस्थान की टीम आज होने वाला अपना मुकाबला जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. ऐसे में चौथे स्पॉट के लिए दिल्ली और बैंगलोर में टक्कर होगी. अगर दिल्ली अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो बैंगलोर को कम नेट रन रेट के चलते बाहर होना पड़ेगा. लेकिन अगर दिल्ली हार जाती है तो RCB का प्लेऑफ खेलना पक्का हो जाएगा. 

  • अगर राजस्थान आज का मुकाबला मामूली अंतर से हार जाती है, तो भी वह अच्छे रन रेट के चलते प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. ऐसे में ऊपर लिखे समीकरण के हिसाब से ही दिल्ली और RCB में से एक टीम को प्लेऑफ की टिकट मिलेगी.

  • अगर राजस्थान बहुत विशाल अंतर से हार जाती है और उसका नेट रन रेट RCB से कम हो जाता है, व ऐसी स्थिति में यदि दिल्ली आखिरी मैच जीत जाती है तो राजस्थान बाहर हो सकती है और दिल्ली और RCB को प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है.


यह भी पढ़ें-