Parvez Rasool on Umran Malik: जम्मू-कश्मीर से IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ी रहे परवेज रसूल ने अपने राज्य के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उमरान मलिक जल्द ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. गौरतलब है कि उमरान मलिक ने 5 मई को हुए मुकाबले में IPL के इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली थी. इस गेंद की गति 157 किमी/घंटे से ज्यादा रही थी.


22 वर्षीय उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर के हैं. उनके राज्य से आने वाले परवेज रसूल भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं. फिलहाल परवेज जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान हैं. वह कहते हैं. 'IPL में जिस तरह से उमरान गेंदबाजी कर रहे हैं, लगता है जल्द ही वह शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उमरान एक आश्चर्यजनक प्रतिभा हैं. वह IPL में बहुत अच्छा कर रहे हैं और यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है कि इस तरह की प्रतिभा आ रही है और अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है.'


रसूल बताते हैं, 'मुझे लगता है उमरान ने अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट बेहद कम खेला है. इसके बाद उन्हें जल्द ही रणजी में मौका मिला. वह वाकई काफी प्रतिभावान हैं. हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है. मुझे लगता है वह भारत के भविष्य हैं.


उमरान मलिक IPL के इस सीजन में 21 विकेट चटका चुके हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हैं. 17 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उमरान ने एक नई उपलब्धि हासिल की थी. वह IPL के एक सीजन में 20 या 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने थे. उन्होंने जसप्रीत बुमराह का 2017 का रिकॉर्ड तोड़ा था.


यह भी पढ़ें..


Watch: बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्रैंक का शिकार, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे लिए मजे


MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने