IPL-15: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार रात को हुए मुकाबले के बाद प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-4 पोजिशन में बदलाव हुआ है. बीती रात RCB ने गुजरात टाइटंस को हराकर टॉप-4 में फिर से एंट्री ले ली. RCB की इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. वह चौथे नंबर से खिसककर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.

RCB की जीत से पंजाब और हैदराबाद की उम्मीदें भी टूट गई हैं. अब ये दोनों टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीतकर भी टॉप-4 में नहीं आ पाएंगी. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के बाद ये दोनों टीमें भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं. प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस काबिज है. दूसरे नंबर पर लखनऊ का कब्जा है. ये दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी हैं. प्लेऑफ के बाकी बचे दो स्पॉट के लिए राजस्थान, बैंगलोर और दिल्ली के बीच रेस है.

IPL 2022 पॉइंट्स टेबल:

क्रमांक टीम मैच खेले जीते हारे नेट रन रेट प्वाइंट्स
1 GT 14 10 4 0.316 20
2 LSG 14 9 5 0.251 18
3 RR 13 8 5 0.304 16
4 RCB 14 8 6 -0.253 16
5 DC 13 7 6 0.255 14
6 KKR 14 6 8 0.146 12
7 PBKS 13 6 7 -0.043 12
8 SRH 13 6 7 -0.230 12
9 CSK 13 4 9 -0.206 8
10 MI 13 3 10 -0.577 6

यह भी पढ़ें..

Watch: बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्रैंक का शिकार, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे लिए मजे

MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने