DC vs RCB, Delhi Capitals, Royal Challengers Bangalore: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में आज आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले जाने वाले इस मैच में DC की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. टीम को आज तेज गेंदबाज एनरिक नार्जे की कमी खलने वाली है. व्यक्तिगत कारणों के चलते दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज अपने घर वापस लौट गया है. 


हो सकते कुछ बदलाव


नार्जे की भरपाई करने के लिए आरसीबी के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग 11 में रोवमैन पॉवेल की एंट्री हो सकती है. वहीं अहम मैच में मिचेल मार्श की भी वापसी भी हो सकती है. पिछले मैच में दिल्ली का प्रदर्शन बल्ले से काफी खराब रहा था, लेकिन गेंद के साथ उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें जीत दिला दी. दिल्ली के पास बेंच पर बल्लेबाजी के ज्यादा विकल्प भी नहीं हैं. ऐसे में मार्श-पॉवेल के अलावा दिल्ली की प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकते हैं. 


आज उपलब्ध नहीं हैं


दिल्ली ने एक बयान में कहा, "एक व्यक्तिगत आपात स्थिति के कारण दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नार्जे को शुक्रवार देर रात दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना पड़ा. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आज शाम के खेल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे." 


वॉर्नर और सॉल्ट कर सकते शुरुआत


टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर हाल के खेलों में फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन वह ओपनिंग करना जारी रखेंगे और अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करने और शीर्ष क्रम में कुछ महत्वपूर्ण रन बनाने की उम्मीद करेंगे. फिल सॉल्ट भी आखिरी गेम में कोई प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, डक पर आउट हुए. हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों पर 59 रन बना दिए थे. सॉल्ट की जगह सरफराज को मौका मिल सकता है, हालांकि इस बात की संभावना काफी कम है. पिछले मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए मनीष पांडे भी अहम योगदान देना चाहेंगे.


शानदार फॉर्म में अक्षर


अमन हकीम खान ने दिल्ली के लिए कुछ अहम पारियां खेली हैं, वहीं रिपल पटेल ने गुजरात के खिलाफ 13 गेंदों पर 23 रन बनाए थे. बीमारी के कारण पिछले मुकाबले से चूकने वाले मिचेल मार्श की आज प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है. अक्षर पटले इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 9 मैच में 7 विकेट चटकाए हैं और 238 रन बनाए थे. आरसीबी के खिलाफ दिल्ली के लिए एनरिक नार्जे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और कुलदीप यादव चार प्रमुख गेंदबाज होंगे.


दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11


डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर: यश धुल, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार.


ये भी पढ़ें:


DC vs RCB: आज आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन सकते हैं कोहली, दिल्ली के मैदान पर रचेंगे इतिहास!


Joshua Little: टेबल टॉपर गुजरात को लगा तगड़ा झटका, IPL 2023 के बीच में इस प्लेयर ने छोड़ा साथ