PBKS vs RCB IPL 2024: पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 181 रन ही बना पायी. पंजाब किंग्स इस हार के साथ ही आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. पंजाब की हार के कुछ अहम कारण रहे. इनमें सबसे बड़ा कारण विराट कोहली बने. पंजाब की टीम कोहली को सही समय पर आउट नहीं कर पायी.


पंजाब की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी. लेकिन टीम इसे भुना नहीं पायी. पंजाब ने आरसीबी को पहला झटका तीसरे ओवर में ही दे दिया था. फाफ डु प्लेसिस 9 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद विल जैक्स पांचवें ओवर में आउट हुए. लेकिन इसके बाद कोहली और रजत पाटीदार के बीच बड़ी साझेदारी बन गई. पाटीदार ने 23 गेंदों में 55 रन बनाए. वहीं कोहली ने 47 गेंदों में 92 रन बनाए. कोहली और पाटीदार की यह साझेदारी पंजाब की हार में अहम रही. 


पंजाब की टीम कोहली को सही समय पर आउट नहीं कर पायी. कोहली और पाटीदार के बाद दिनेश कार्तिक ने भी बल्ला चलाया. उन्होंने 7 गेंदों में 18 रन बनाए. इस दौरान 1 चौका और 2 छक्के लगाए. कार्तिक का स्ट्राइक रेट 257.14 रहा.


पंजाब का बॉलिंग अटैक फ्लॉप साबित हुआ. सैम करन ने 3 ओवरों में 50 रन देकर 1 विकेट लिया. राहुल चाहर ने 3 ओवरों में 47 रन लुटाए. अर्शदीप सिंह ने 3 ओवरों में 41 रन देकर 1 विकेट लिया. हर्षल पटेल को 3 विकेट मिले. लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन दे दिए.


अगर आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर है. पंजाब के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के 10 पॉइंट्स हो गए हैं. आरसीबी पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर है. उसने प्लेऑफ की उम्मीद को जिंदा रखा है. पंजाब की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. पंजाब प्लेऑफ से बाहर हो गई है.


यह भी पढ़ें : Watch: कोहली के 'रॉकेट थ्रो' ने पंजाब किंग्स को चौंकाया, देखें कैसे शशांक हुए रन आउट