PBKS vs LSG: पंजाब ने निकाली लखनऊ की हवा, ऋषभ पंत फिर फ्लॉप, पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर श्रेयस अय्यर की PBKS

PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हरा दिया है. इस मैच के बाद पंजाब 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबस में नंबर 2 पर आ गई है. वहीं लखनऊ 7वें नंबर पर बनी हुई है.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 May 2025 11:18 PM

बैकग्राउंड

PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला होने जा रहा है. ये मैच आज 4 मई की शाम 7:30 बजे...More

PBKS vs LSG Full Highlights: पंजाब ने लखनऊ को दी मात, प्वॉइंट्स टेबल में पहुंची दूसरे पायदान पर

अर्शदीप सिंह और अजमातुल्लाह ओमरजाई की धाकड़ गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हरा दिया. अर्शदीप ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं ओमरजाई ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए. जिसकी वजह से पंजाब ने लखनऊ को 20 ओवरों में 199 रनों पर रोक दिया और मैच अपने नाम कर लिया. लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने 74 रनों की पारी खेली. वहीं अब्दुल समद ने 45 रन बनाए. लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. इससे पहले पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह की 48 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी की बदौलत लखनऊ को 237 रनों का लक्ष्य दिया था. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली थी. लखनऊ की तरफ से आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट लिए थे. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स 15 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर आ गई है.