KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बुधवार को रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 211 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 140 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 208 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए अंत में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने महज 15 गेंदों में 40 रन बना डाले. रिंकू की इस पारी में 4 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. लेकिन 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर रिंकू कैच आउट हो गए. ऐसे में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि रिंकू सिंह जिस गेंद पर आउट हुए वह नो बॉल थी.


आईपीएल 2022 में अंपायरिंग शुरू से ही विवादों में रही है. मैदानी अंपायर के कई फैसलों पर क्रिकेट प्रेमियों से लेकर एक्पर्ट तक ने सवाल खड़े किए हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया यूजर्स ने तीसरे अंपायर पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि रिंकू सिंह को नो बॉल पर आउट किया गया है. यूजर्स का कहना है कि अगर यह नो बॉल दी जाती तो कोलकाता आसानी से मुकाबले को जीत सकती थी. इसके साथ ही मार्कस स्टोइनिस की गेंदबाजी करते हुए कई तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं.


 






 






 






टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने बिना कोई विकेट खोए 210 रन बनाए. 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रनों की दरकार थी. मार्कस स्टोइनिस आखिरी ओवर कर रहे थे और रिंकू सिंह ने उनकी शुरुआती चार गेंदों में 18 रन बना दिए थे. अब कोलकाता को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों में तीन रन चाहिए थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर रिंकू ने कवर की दिशा में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और एविन लुइस ने शानदार कैच लपक लिया. केकेआर को जीत के लिए आखिरी गेंद में तीन रन चाहिए थे, लेकिन स्टोइनिस ने नए बल्लेबाज उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया.


बता दें कि आईपीएल के सभी मुकाबलों में तीसरा अंपायर प्रत्येक बॉल के बाद रीप्ले में नो बॉल चैक करते हैं. अगर यह गेंद नो बॉल होती है तो वह मैदानी अंपायर को इसकी सूचना देते हैं, साथ ही इस दौरान मैदान पर सायरन भी बजने लगता है. ऐसे में अगली गेंद फ्री हिट होती है. लेकिन रिंकू सिंह जिस गेंद पर आउट हुए उसे थर्ड अंपायर ने नो बॉल नहीं दिया. ऐसे में रिंकू सिंह को पवेलियन लौटना पड़ा.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: रिंकू सिंह के चोटिल होने पर उनके पिता ने 2-3 दिन नहीं खाया था खाना, जानें कितने संघर्ष के बाद टीम में मिली जगह


Rinku Singh Profile: जानिए कौन हैं 15 गेंदों में 40 रन बनाने वाले रिंकू सिंह, लखनऊ के खिलाफ खेली दिल जीत लेने वाली पारी