IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में कराया गया था. इस ऑक्शन में आईपीएल की सभी दस टीमों ने मिलकर कुल 230 करोड़ रुपये खर्च करके 72 खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में शामिल किया. इस दौरान कई खिलाड़ियों के नाम पर करोड़ों रुपये की बोली लगी, लेकिन कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के नाम पर एक भी बोली नहीं लगी.


नंबर-1 टी20 बॉलर रहे अनसोल्ड


यहां तक कि दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज भी दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के ऑक्शन में अनसोल्ड रह गया. हम इंग्लैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपना नाम आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज पर रजिस्टर्ड करवाया था. 19 दिसंबर को हुए ऑक्शन में आदिल राशिद को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, इसलिए वो अनसोल्ड रह गए, और उसके अगले ही दिन यानी 20 दिसंबर को आदिल राशिद आईसीसी रैंकिंग्स में दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए.




आदिल राशिद ने अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान, और भारत के युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 का स्थान हासिल किया, और अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए. आईसीसी टी20 बॉलर्स रैंकिंग्स में इस वक्त आदिल राशिद के पास सबसे ज्यादा 715 अंक है, उनके बाद राशिद खान नंबर-2 पर हैं, जिनके पास 692 अंक है. इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर भारत के रवि बिश्नोई का नाम आता है, जिनके पास 685 अंक उपलब्ध हैं.


आईसीसी रैंकिंग्स वाले खिलाड़ियों का ऑक्शन


बहरहाल, अगर आदिल राशिद एक दिन पहले आईसीसी रैंकिंग्स में नंबर-1 टी20 बॉलर्स बन गए होते तो शायद वह अनसोल्ड रहने की बजाय 5-7 करोड़ रुपये तक में खरीदे जा सकते हैं. हालांकि, आईपीएल के ऑक्शन में आईसीसी रैंकिंग्स या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिलता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैैं क्योंकि श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर वानिंदू हसारंगा भी आईसीसी टी20 बॉलर्स रैैंकिंग में नंबर-4 पर मौजूद हैं, लेकिन उनके नाम पर भी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. अंत में, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइज 1.50 करोड़ में खरीदा था.


ऐसा ही हाल ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का भी हुआ था. स्टीव स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-3 पर मौजूद हैं, और आईपीएल का उन्हें काफी अनुभव भी है. वह कई सीज़न्स में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के रासी वन दर दूसे भी वनडे रैंकिंग्स में नंबर-8 के बल्लेबाज हैं, लेकिन वो भी आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए.


यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने के बाद समीर रिज़वी ने कहा- 'हर किसी को CSK के लिए...'