Shubman Gill Broke Sachin Tendulkar's Record: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. इस मैच में शुभमन गिल ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. गिल ने 58 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए थे. जबकि, उन्होंने महज़ 22 गेंदों में बिना कोई छक्का लगाए अर्धशतक पूरा कर लिया था. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड धराशाई किया.


दरअसल, शुभमन गिल आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज़ बन गए, जिन्होंने बिना छक्का लगाए सबसे तेज़ अर्धशतक पूरा किया हो. गिल ने महज़ 22 गेंदों में 9 चौकों की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. गिल से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था. 


सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिल्ली ( 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ खेले गए एक मैच में बिना छक्का लगाए 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. अब गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने इस रिकॉर्ड पर कब्ज़ा कर लिया है. 


बता दें कि गिल गुजरात टाइटंस की ओर से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. गिल अब तक खेले आईपीएल 2023 में खेले गए 13 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 48 की औसत और 146.19 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. 


पिछले सीज़न से बनाए ज़्यादा रन 


गौरतलब है कि शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि, पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में वो इस आंकड़े को नहीं छू पाए थे. आईपीएल 2022 में गिल ने 16 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 34.50 की औसत और 132.33 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने चार अर्धशतक जड़े थे. वहीं उनके बल्ले से पूरे सीज़न में कुल 51 चौके और 11 छक्के निकले थे.  


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप, 6 पारियों में सिंगल डिटिज पर लौटे पवेलियन