इंडियन प्रीमियर लीग की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने यूएई में बीच पर जमकर मस्ती की है. खिताब बचाने की लड़ाई शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ बीच पर पहुंचे. मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल से खिलाड़ियों के मस्ती करने की वीडियो और तस्वीरों को जारी किया गया है.


रोहित शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर हैंडल पर मस्ती की तस्वीरों को शेयर किया है. रोहित शर्मा के साथ तस्वीरों में उनकी पत्नी रितिका और बेटी समायरा दिखाई दे रही हैं.



बीच पर मस्ती करने वाले खिलाड़ियों में सुर्याकुमार यादव, कुर्णाल पांड्या भी शामिल रहे. इन दोनों खिलाड़ियों ने तो पानी की लहरों के साथ जमकर मस्ती की. इतना ही नहीं कुछ खिलाड़ी बीच फुटबॉल का मजा लेते हुए भी दिखाई दिए.



बता दें कि मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे कामयाब टीम है. मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया है. पिछले साल मुंबई इंडियंस ने बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी.



खिताब बचाने के लिए मुंबई इंडियंस की तैयारियां जोरों पर हैं. मुंबई इंडियंस ने दुबई रवाना होने से पहले ही अपने भारतीय खिलाड़ियों का मुंबई में कैंप आयोजित कर लिया था. इसके अलावा मुंबई इंडियंस सबसे जल्दी यूएई पहुंचने वाली टीमों में शुमार रही. मुंबई इंडियंस के अभियान की शुरुआत 19 सितंबर को चेन्नई के साथ टक्कर से होगी.


ICC T20 रैंकिंग में फिर से हुआ बदलाव, अब इस टीम के सिर सजा नंबर वन का ताज