Mumbai Indians Batting Coach Kieron Pollard: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में जो एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वह दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कायरन पोलार्ड का नई भूमिका में दिखाई देना. अभी तक आईपीएल में अपने बल्ले और गेंद से मुंबई इंडियंस के अहम भूमिका निभाने वाले कायरन पोलार्ड फ्रेंचाइजी के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में अपनी नई पारी का आगाज कर चुके हैं.


कायरन पोलार्ड ने अपनी नई जिम्मेदारी को संभालने के साथ टीम के खिलाड़ियों को एक खास सलाह भी दे डाली जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें कोच ना बुलाया जाए. मुंबई इंडियंस की तरफ से यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में कायरन पोलार्ड ने बताया कि उन्होंने सभी को सलाह दी है कि उन्हें कोच ना बुलाया जा उन्हें पॉली बुलाया जाए.


मुंबई इंडियंस की तरफ से पोस्ट किए गए वीडियो में कायरन पोलार्ड ने कहा कि मुंबई इंडियंस के खेलना और मुंबई के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. उन्होंने मेरे लिए काफी कुछ किया है और मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी होने के नाते भी मैने अपनी भूमिका को काफी अच्छे से अदा किया है. मुझे लगता है कि यह संबंध सिर्फ क्रिकेट मैच तक ही सीमित नहीं है बल्कि उससे भी अधिक है.


2 अप्रैल को खेलेगी मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला


आईपीएल इतिहास में कायरन पोलार्ड की गिनती दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है, जिसमें वह साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जब मुंबई इंडियंस की टीम ने ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो उसमें कायरन पोलार्ड ने अहम भूमिका अदा की थी.


वहीं आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को करेगी जिसमें टीम को पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है. मुंबई की टीम के लिए पिछला आईपीएल सीजन काफी खराब बीता था, जब टीम ने प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर रहते हुए समाप्त किया था.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: केकेआर के लिए बेहद बुरी खबर, कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 16 से बाहर हुए