Suresh Raina On MS Dhoni IPL Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी का भविष्य अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही गहन चर्चा का विषय रहा है. कई लोगों का मानना है कि आईपीएल 2023 धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. इस सीज़न जहां धोनी खेलने जाते हैं, वहां सभी धोनी मय हो जाते हैं. इसका मुख्य कारण है कि सभी अपने माही को आखिरी बार खेलते देखना चाहते हैं. हालांकि, इस बीच माही के दोस्त और साथी क्रिकेटर रहे सुरेश रैना ने उनके रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा किया है. 


भारत के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई के साथ चार बार के आईपीएल विजेता सुरेश रैना ने खुलासा किया कि धोनी ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराने के बाद उनसे बातचीत में कहा कि वह ट्रॉफी जीतने के बाद एक और साल खेलना चाहते हैं. 


रैना ने कहा, "वह तो बोल रहे हैं कि मैं ट्रॉफी जीत कर एक साल और खेलूंगा." जियोसिनेमा पर मिस्टर आईपीएल ने कहा, "आप देख सकते हैं कि बहुत सारे खिलाड़ी उससे बहुत कुछ सीख रहे हैं. लेकिन यह उनका निर्णय है कि वह कैसा महसूस करते हैं कि उनका शरीर कैसा चल रहा है, उसके आधार पर वह अपने भविष्य पर फैसला करेंगे. उनके साथ समय बिताने के आधार पर मुझे लगता है कि उन्हें एक और साल खेलना चाहिए."


धोनी के उत्तराधिकारी कौन हो सकते हैं, इस बारे में पूछे जाने पर रैना ने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई के भविष्य के कप्तान के रूप में चुना. गौरतलब है कि गायकवाड़ का बल्ला इस सीज़न भी जमकर बोल रहा है. 


बता दें कि आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. वैसे तो माही इस साल काफी निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. फिर भी जब भी वह क्रीज़ पर आए हैं, अपने पुराने रूप में खेले हैं. आईपीएल 2023 में अब तक धोनी 8 छक्के लगा चुके हैं. 


ये भी पढे़ं...


MI vs RCB: 'रोहित शर्मा गेंदबाजी से नहीं, खुद से जूझ रहे', हिटमैन की खराब फॉर्म पर बोले वीरेंद्र सहवाग