Most Runs and Wickets in IPL 2023 List: IPL 2023 में अब तक 53 मुकाबले खेले जा चुके हैं. यानी इस टूर्नामेंट का दो-तिहाई से ज्यादा हिस्सा पूरा हो चुका है. इस टूर्नामेंट के दो सबसे महत्वपूर्ण अवॉर्ड की रेस में फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) आगे चल रहे हैं. डुप्लेसिस इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऑरेंज कैप (Orange Cap) इन्हीं के सिर सजी हुई है. वहीं, मोहम्मद शमी विकेट चटकाने में सबसे आगे हैं. पर्पल कैप (Purple Cap) पर इन्हीं का कब्जा है. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी-अपनी कैटगरी में कड़ी चुनौती मिल रही है. इन्हें चुनौती देने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं, यहां जानें...

डुप्लेसिस को पीछे छोड़ सकते हैं यशस्वी और शुभमन
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल RCB कैप्टन डुप्लेसिस से महज 34 रन पीछे चल रहे हैं. शुभमन भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. उनके और डुप्लेसिस के बीच केवल 42 रन का फासला है. ऐसे में यह दोनों भारतीय युवा बल्लेबाज निश्चित तौर पर डुप्लेसिस को पीछे छोड़ सकते हैं.

बल्लेबाज मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
फाफ डुप्लेसिस 10 511 56.78 157.71
यशस्वी जायसवाल 11 477 43.36 160.60
शुभमन गिल 11 469 46.90 143.42
डेवोन कॉनवे 11 458 57.25 139.20
विराट कोहली 10 419 46.56 135.16

पर्पल कैप की रेस हो रही बहुत ज्यादा रोचक
फिलहाल, पर्पल कैप गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सिर सजी हुई तो है लेकिन 4 से 5 ऐसे गेंदबाज हैं, जो इस कैप को अगले मैच में ही अपने कब्जे में ले सकते हैं. दरअसल, इस सीजन शमी के नाम जितने विकेट हैं, उतने ही विकेट राशिद खान और तुषार देशपांडे ने भी लिए हैं. फिर, पीयूष चावला, वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल भी इस रेस में महज 2-2 विकेट से पीछे चल रहे हैं.

गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकोनॉमी रेट
मोहम्मद शमी 11 19 16.36 7.23
राशिद खान 11 19 18.73 8.09
तुषार देशपांडे 11 19 20.84 10.33
पीयूष चावला 10 17 16.47 7.17
वरुण चक्रवर्ती 11 17 19.23 7.84
युजवेंद्र चहल 11 17 19.41 8.08

यह भी पढ़ें...

DC vs RCB: क्या विराट कोहली की धीमी पारी के कारण हारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर?