MS Dhoni Injury Update: एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में फैंस का खूब मनोरंजन किया. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई अहम पारियां खेलीं. हालांकि चेन्नई प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. सीएसके ने आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गंवाया, जिसके बाद टीम का प्लेऑफ में जाने का रास्ता बंद हो गया था. कई लोगों ने बेंगलुरु के खिलाफ मैच को धोनी का आखिरी आईपीएल मैच भी बताया था. अब माही के आईपीएल संन्यास से पहले बड़ा अपडेट सामने आया, जिसमें बताया गया कि वह लंदन जा सकते हैं. 


दरअसल, धोनी आईपीएल 2024 के शुरुआती दौर में ही चोटिल हो गए थे. धोनी पूरे सीज़न मसल टियर से परेशान रहे, लेकिन उन्होंने खेलना बंद नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब धोनी की चोट को लेकर सामने आए अपडेट में बताया गया कि वह इलाज के लिए लंदन जा सकते हैं. रिपोर्ट्स में आगे यह भी दावा किया गया कि धोनी इलाज के बाद ही आईपीएल संन्यास को लेकर फैसला भी कर सकते हैं. माही ने फिलहाल संन्यास को लेकर कोई बात नहीं की है. 


आईपीएल 2024 में धोनी ने दिखाया शानदार फॉर्म


धोनी ने आईपीएल 2024 में चोट लगने के बावजूद शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया. उन्होंने टूर्नामेंट में छक्के-चौकों की बरसात की. बेंगलुरु के खिलाफ सीज़न के आखिरी मुकाबले में धोनी ने 13 गेंदों में 25 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि चेन्नई मुकाबला जीत नहीं सकी थी. 


माही ने इस सीज़न के 14 मैचों में 53.67 की औसत और 220.55 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 13 छक्के निकले. उनका हाई स्कोर 37* रनों का रहा. 


अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर


धोनी ने अब तक अपने करियर में 264 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 229 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 39.13 की औसत और 137.54 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ल से 24 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 84 रनों का रहा. धोनी के बल्ले से 363 चौके और 252 छक्के निकल चुके हैं.  


 


ये भी पढ़ें...


IPL में धमाल मचाने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्ग और इस घातक बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में किया शामिल