आईपीएल 15 (IPL 15) में एक बार कई शानदार पारियां देखने को मिली है. इस दौरान कई बल्लेबाज़ ऐसे भी रहें हैं, जो बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर बंगलौर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार दो बार बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं. ऐसे में आइये जानते हैं, उन बल्लेबाजों के बारे में, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुए हैं: 


रोहित शर्मा 


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. रोहित शर्मा 215 मैचों में 14 बार डक पर आउट हुए हैं. वो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ हैं. 


हरभजन सिंह 


महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपनी फिरकी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं. आईपीएल में कई बार उन्होंने जरूरी पारियां खेली हैं. हालांकि वो भी आईपीएल में 137 मैचों में 13 बार डक पर आउट हुए है. वो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. 


पार्थिव पटेल 


इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पार्थिव पटेल हैं. पार्थिव आईपीएल में तेज़ी शुरुआत देने के लिए जाने जाते थे. हालांकि इस दौरान वो कई बार डक पर आउट हुए हैं. अपने आईपीएल करियर में वो 141 मैचों में 13 बार बिना खाता खोले वापस लौटे हैं. 


अजिंक्य रहाणे  


इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे का भी नाम है. रहाणे काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं. जिसका असर अब आईपीएल के रिकार्ड्स पर दिखने लगा है. वो 146 मैचो में 13 बार डक पर आउट हुए हैं. 


गौतम गंभीर 


गौतम गंभीर आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. हालांकि इसके बाद भी वो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5वें स्थान पर हैं. वो 152 मैचों में 12 बार डक पर आउट हुए हैं. 


ये भी पढ़ें...


पूर्व भारतीय कप्तान ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर दिया बड़ा बयान, BCCI को दी ये सलाह


LSG vs MI: वानखेड़े स्टेडियम में खूब गरजता है केएल राहुल का बल्ला, अब तक 9 मुकाबलों में बरसाए इतने रन