IPL 2022 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में कोहली पहली ही बॉल पर ही आउट हो गए. इस तरह कोहली लगातार दो मैचों में गोल्डन डक का शिकार हुए. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व कप्तान ने कहा कि कोहली को आराम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कोहली ने ज्यादा क्रिकेट खेल ली है. अजहरूद्दीन ने आगे कहा कि लगातार आईपीएल खेलने से कोहली का फुटवर्क आलसी हो गया है. ऐसे में उन्हें 2 या 3 मैच आराम करने की जरूरत है. इससे उन्हें खुद को रिफ्रेश करने का मौका मिलेगा.


इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली को आराम की जरूरत- अजहरूद्दीन


पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि विराट कोहली में अब भी 6-7 साल का क्रिकेट बचा हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम को इस बात का ख्याल रखना होगा कि कोहली को मुश्किल में नहीं धकेलें. उन्होंने कहा कि फैंस की उम्मीदों पर खड़ा उतरना और अन्य जिम्मेदारियों के चलते कोहली का दिमाग पहले ही काफी थक चुका है. इसलिए विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले आराम देना चाहिए.


IPL 2022 में विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी


बताते चलें IPL 2022 में विराट कोहली ने अब तक 8 मैच खेले हैं, इन 8 मैचों में उन्होंने महज 119 रन बनाए हैं. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान का औसत 17 का रहा है. खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली 2 मैचों के अलावा बाकी 6 मैचों में 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएं हैं. शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की टीम महज 68 रन बना पाई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने महज 8 ओर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की टीम 10 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.


यह भी पढ़ेंः LSG vs MI: आज के मैच में केएल राहुल और कीरोन पोलार्ड समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास


LSG vs MI: आईपीएल में आज लखनऊ और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, इन खिलाड़ियों की आपसी टक्कर पर रहेंगी नजरें