CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स 10 ओवरों में केवल 137 रन ही बना पाई. KKR को कम स्कोर पर रोकने में रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. इस मैच में जडेजा ने 3 विकेट लिए, लेकिन इसी मुकाबले में जडेजा, इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 100 कैच पूरे करने वाले केवल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने KKR के खिलाफ मैच में 3 कैच लपकते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया है. जडेजा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलिप सॉल्ट, श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क का कैच भी लपका.


आईपीएल के इतिहास में रवींद्र जडेजा से पहले केवल 4 खिलाड़ी ही 100 या इससे अधिक कैच ले पाए हैं. जडेजा ने यह कारनामा 231 मैचों में पूरा किया है. जडेजा आईपीएल में 100 कैच लेने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले विराट कोहली (110), सुरेश रैना (109), कायरन पोलार्ड (103) और रोहित शर्मा (100) ऐसा कर चुके हैं. KKR के खिलाफ मैच के दौरान कमेंटेटर हर्षा भोगले ने जडेजा से इस रिकॉर्ड के बारे में पूछा, जवाब में जडेजा ने कहा कि वो अपने कैच का नंबर नहीं गिनते. बता दें कि आईपीएल के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी रवींद्र जडेजा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं. सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में शिखर धवन भी ज्यादा पीछे नहीं हैं, जो अपने आईपीएल करियर में 98 कैच लपक चुके हैं.


आईपीएल में ऐतिहासिक है रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड


रवींद्र जडेजा साल 2008 यानी पहले सीजन से ही आईपीएल में खेल रहे हैं. अब तक उन्होंने 231 मैचों में एक बल्लेबाज के तौर पर 2,776 रन बनाए हैं. वहीं एक गेंदबाज के रूप में उन्होंने अब तक 156 विकेट चटकाए हैं. वो आईपीएल के इतिहास में 2000 से अधिक रन और 150 से अधिक विकेट चटकाने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं. जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 9वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: लखनऊ के लिए बुरी खबर, मयंक यादव की हेल्थ पर LSG के CEO ने दिया बड़ा अपडेट