CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. आईपीएल में चैंपियन रह चुकीं 2 टीमों की इस भिड़ंत का आगाज बहुत धमाकेदार अंदाज में हुआ. CSK के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने मैच की पहली ही गेंद पर KKR के तूफानी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट को आउट कर दिया है. सॉल्ट पहली ही गेंद को गैप में भेदना चाहते थे, लेकिन रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे. तुषार देशपांडे अब आईपीएल के उन गेंदबाजों की स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया है. ये पहला मौका नहीं है जब किसी गेंदबाज ने एक आईपीएल मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया हो.


CSK vs KKR मैच में तुषार देशपांडे के कारनामे से पहले आईपीएल के इतिहास में किसी मैच की पहली गेंद पर 30 बार विकेट गिरा चुका था. ये आईपीएल में 31वां मौका है जब पहली ही गेंद पर विकेट गिरा है. आज तक लसिथ मलिंगा, उमेश यादव, डर्क नैन्स, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी भी 2 बार किसी आईपीएल मैच की पहली ही गेंद पर विकेट ले चुके हैं. आईपीएल 2023 की बात करें तो पूरे सीजन के दौरान 3 गेंदबाजों ने ये कारनामा करके दिखाया था. पिछले सीजन मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बोल्ट ने भी मुकाबले की शुरुआत विकेट लेकर की थी.


2008 में सोहेल तनवीर ने पहली बार किया था ये कारनामा


इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में किसी मैच की सबसे पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज सोहेल तनवीर थे, जिन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया था. उस मुकाबले में तनवीर की स्विंग होती गेंद पर पार्थिव पटेल LBW आउट हो गए थे.


किन गेंदबाजों ने ली है IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट


अब तक लसिथ मलिंगा, उमेश यादव, डर्क नैन्स, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट और भुवनेश्वर कुमार ने किसी आईपीएल मैच की पहली गेंद पर 2 बार विकेट लिया है. उनके अलावा प्रवीण कुमार, इरफान पठान, ब्रेट ली, इशांत शर्मा, दीपक चाहर, लक्ष्मीपति बालाजी, जयदेव उनादकट, जगदीश सुचित, अशोक डिंडा, केविन पीटरसन, अल्फांसो थॉमस, मार्लोन सैमुएल्स, सोहेल तनवीर, जोफ्रा आर्चर, पैट कमिंस, चामिंडा वास और लियाम लिविंगस्टोन भी ऐसा कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


पराग-अभिषेक से मयंक-दुबे तक, अगर IPL के प्रदर्शन पर हो सेलेक्शन तो टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी टीम इंडिया