Moeen Ali first English player to win IPL trophy:  चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) के ऑलराउंडर मोईन अली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी जीतने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. शुक्रवार को दुबई में खेले गए आईपीएल-14 के फाइनल में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मात देकर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. सीएसके ने 192 रनों का बचाव करते हुए केकेआर को 27 रनों से शिकस्त दी. 


मोईन अली को सीएसके ने 2021 के ऑक्शन में खरीदा था. उन्होंने खिताबी मुकाबले में 20 गेंदों में 37 रन बनाए, जो टीम की जीत में अहम रहा. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में  विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. केकेआर ने 193 रनों का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की.


शुभमन गिल (51) और वेंकटेश अय्यर (50) ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. इन दोनों बललेबाज के आउट होने के बाद केकेआर की पारी ढह गई और वह 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी. सीएसके के लिए मैच में शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट झटके. 


जीत के बाद क्या बोले मोईन अली


इंग्लैंड के सैम करन भी सीएसके का हिस्सा हैं, लेकिन वह प्लेइंग 11 में नहीं थे. मोईन अली पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैं जो आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. इससे पहले इंग्लैंड के डेविड विले और मार्क वुड 2018 में चैम्पियन बनने वाली सीएसके का हिस्सा थे. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी फाइनल में नहीं खेले थे.


मोईन अली ने कहा कि यह उनके लिए अद्भुत अहसास था और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह आईपीएल खिताब जीतेंगे. यह आश्चर्यजनक है, और मैं इसका वास्तव में वर्णन नहीं कर सकता. मोईन ने आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए एक शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए 15 मैचों में 357 रन बनाए और छह विकेट लिए. 


ये भी पढ़ें- 


Gautam Gambhir on Dhoni: गौतम गंभीर ने CSK की जीत के बाद धोनी पर दिया ये बयान


CSK IPL Champion 2021: क्या अगले साल भी CSK की कप्तानी करते नजर आएंगे धोनी? दिया ये जवाब