Gautam Gambhir on Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैम्पियन बनी है. सीएसके की जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी की खूब तारीफ हो रही है. इसी कड़ी में केकेआर के पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि धोनी की रणनीति शानदार रही जो सीएसके को चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण निभाई.


सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी. उसके बाद उसने क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. धोनी की टीम सीएसके ने फाइनल में भी जीत के सफर को जारी रखा और केकेआर को 27 रनों से मात देकर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया. 


सीएसके की जीत पर गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने चीजों को बहुत सरल रखा. यह भी एक बहुत अच्छा गुण है. बहुत अधिक नया ट्राई करने के बजाय, एमएस चीजों को बहुत सरल रखना पसंद करते हैं. उन्होंने हमेशा बहुत सारे विकल्प रखने का आनंद लिया है. यदि आप देखें, तो उनके पास हमेशा छह या सात विकल्प होते थे जहां वह उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो खेल में दो चीजों में योगदान कर सकते हैं.'






सीएसके ज्यादा बदलाव नहीं करती: गंभीर


गौतम गंभीर ने आगे कहा कि सीएसके बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करती है. साथ ही वे अच्छे फॉर्म में रहने वाले लोगों की पहचान भी करते हैं. आप यही देख लीजिए कि मोईन अली को नंबर 3 और सुरेश रैना को नंबर 4 पर भेज दिया गया. बहुत सारे कप्तान रैना के साथ नंबर 3 पर गए होते, लेकिन आपको अच्छे फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ियों के साथ रहना होता है. धोनी ने टूर्नामेंट में ठीक यही किया. 


गंभीर ने कहा कि धोनी ने बल्ले से मुश्किल से योगदान दिया लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ी. क्योंकि और भी कई खिलाड़ी थे जो अच्छा स्कोर कर रहे थे. संयोग से एमएस धोनी टूर्नामेंट के अंत में रॉबिन उथप्पा को लाए, जिन्होंने क्वालीफायर 1 और फाइनल में बल्ले से शानदार योगदान दिया. गौतम गंभीर ने कहा कि ज्यादातर टीमें टूर्नामेंट जीतने के लिए बेताब हैं, जो फ्रेंचाइजी को लगातार अपनी टीम बदलने के लिए मजबूर करती है जिससे टीम का संतुलन प्रभावित होता है. 


ये भी पढ़ें-


CSK IPL Champion 2021: क्या अगले साल भी CSK की कप्तानी करते नजर आएंगे धोनी? दिया ये जवाब


CSK IPL Champion 2021: पहले Watson और अब Du Plessis, चेन्नई के लिए IPL फाइनल में रहता है Overseas Players का बोलबाला