MI vs RCB: आरसीबी ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया, कोहली-पाटादीर के बाद गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
MI vs RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया. आरसीबी के लिए रजत पाटीदार और विराट कोहली ने कमाल की बैटिंग की.
बैकग्राउंड
MI vs RCB Score Live Updates: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित हुआ....More
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया है. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 209 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया. उन्होंने 56 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 42 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 28 रन बनाकर आउट हुए.
आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने 4 विकेट झटके. यश दयाल और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 221 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. रजत पाटीदार ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 64 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों का योगदान दिया. वहीं जितेश शर्मा ने नाबाद 40 रन बनाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
मुंबई इंडियंस का सातवां विकेट सेंटनर के रूप में गिरा. वे 8 रन बनाकर आउट हुए. सेंटनर के ठीक बाद दीपक चाहर भी आउट हो गए. वे खाता तक नहीं खोल पाए.
मुंबई को जीत के लिए 5 गेंदों में 19 रनों की जरूरत है. टीम ने 19.2 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 203 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 203 रन बनाए हैं. नमन धीर 7 रन और मिचेल सैंटनर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस को एक और झटका लगा. हार्दिक पांड्या 15 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जोश हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
मुंबई ने 18.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 194 रन बनाए हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने आरसीबी को बड़ा विकेट दिलाया है. तिलक वर्मा 29 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए.
मुंबई इंडियंस ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 194 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 28 रनों की जरूरत है.
तिलक वर्मा ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. तिलक 28 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 181 रन बना चुकी है. उसे जीत के लिए 18 गेंदों में 41 रन बनाने हैं.
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 24 गेंदों में 52 रनों की जरूरत है. टीम ने 16 ओवरों में 170 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बना लिए हैं. पांड्या 8 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पांड्या ने क्रुणाल के ओवर में दो छक्के जड़े. मुंबई को जीत के लिए 30 गेंदों में 65 रनों की जरूरत है.
हार्दिक पांड्या ने हेजलवुड को धो दिया है. पांड्या ने हेजलवुड के ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाए. पांड्या 5 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 138 रन बना लिए हैं.
मुंबई के लिए तिलक वर्मा अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. वे 15 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया है. हार्दिक पांड्या अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 42 गेंदों में 106 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा. वे 26 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या को यश दयाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
मुंबई ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 97 रन बनाए हैं.
मुंबई का तीसरा विकेट विल जैक्स के रूप में गिरा. वे 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. विल जैक्स को क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
मुंबई ने 9.4 ओवरों में 3 विकेट के नकुसान के साथ 79 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 66 गेंदों में 144 रनों की जरूरत है. टीम ने 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. विल जैक्स भी 22 रन बना चुके हैं. इन दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मुंबई इंडियंस का स्कोरबोर्ड अभी भी सुस्त है. टीम ने 7 ओवरों में 59 रन बनाए हैं. सूर्या 8 रन और जैक्स 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
मुंबई को जीत के लिए 84 गेंदों में 168 रनों की जरूरत है. टीम ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए हैं. विल जैक्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 52 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. विल जैक्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 170 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट रेयान रिकल्टन के रूप में गिरा. रिकल्टन 10 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जोश हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए हैं.
मुंबई ने 3.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 34 रन बनाए हैं. रिकल्टन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. विल जैक्स 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा. रोहित 9 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने इस पारी के दौरान 2 चौके और 1 छक्का लागाया. उन्हें यश दयाल ने आउट किया.
मुंबई ने 2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 25 रन बनाए हैं. विल जैक्स और रिकल्टन 4-4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और रेयान रिकल्टन ओपनिंग कर रहे हैं. टीम को जीत के लिए 222 रन बनाने हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भुवनेश्वर कुमार को पहला ओवर सौंपा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 222 रनों का लक्ष्य दिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार ने विस्फोटक बैटिंग की. वहीं मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.
विराट कोहली ने बतौर ओपनर शानदार बैटिंग की. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. फिलिप साल्ट 4 रन बनाकर आउट हुए. लियाम लिविंगस्टन खाता तक नहीं खोल पाए.
रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने विस्फोटक अर्धशतक लगाया. जितेश शर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. पाटीदार 32 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. जितेश ने नाबाद 40 रन बनाए. उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए. इस तरह आरसीबी ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 221 रन बनाए.
आरसीबी का पांचवां विकेट रजत पाटीदार के रूप में गिरा. वे 64 रन बनाकर आउट हुए. पाटीदार को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
आरसीबी ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 213 रन बनाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 200 रनों के करीब है. टीम ने 18 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 198 रन बनाए हैं. रजत पाटीदार 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. जितेश शर्मा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रजत पाटीदार ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. वे 28 गेंदों में 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाटीदार ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. जितेश शर्मा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 192 रन बनाए हैं.
आरसीबी ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 169 रन बना लिए हैं. रजत पाटीदार 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. जितेश शर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई है.
आरसीबी का चौथा विकेट लियाम लिविंगस्टन के रूप में गिरा. वे खाता तक नहीं खोल पाए. लिविंगस्टन को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
आरसीबी ने 14.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 144 रन बनाए हैं.
आरसीबी को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली के रूप में तीसरा विकेट गिरा. कोहली 42 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. कोहली को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
आरसीबी ने 14.1 ओवरों में 144 रन बनाए हैं. टीम 3 विकेट गंवा चुकी है.
विराट कोहली और रजत पाटीदार कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. पाटीदार दो चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वे 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली 67 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 143 रन बनाए हैं.
आरसीबी ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बना लिए हैं. विराट 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 17 रनों की साझेदारी हुई है.
आरसीबी ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए हैं. विराट कोहली 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस को विग्नेश पुथुर और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट दिलाया है.
आरसीबी को बड़ा झटका लगा. देवदत्त पडिक्कल 22 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें विग्नेश पुथुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
आरसीबी ने 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए हैं. अब रजत पाटीदार बैटिंग करने आए हैं.
विराट कोहली ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने 29 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. कोहली 30 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली अर्धशतक के करीब हैं. वे 27 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 85 रन बनाए हैं. मुंबई का कोई भी गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाया है.
विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला है. इन दोनों ने आरसीबी की मुकाबले में शानदार वापसी करवाई है. कोहली 19 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. पडिक्कल 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 3 चौके और 2 चौके लगा चुके हैं.
आरसीबी ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 73 रन बनाए हैं.
जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है. उन्होंने अपने पहले ओर में 10 रन दिए. विराट कोहली ने बुमराह की गेंद पर छक्का लगाया. वे 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 43 रन बनाए हैं.
आरसीबी ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 33 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी का पहले ही ओवर में विकेट गिर गया. फिलिप साल्ट 2 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
आरसीबी ने एक ओवर में 1 विकेट के नुकसान के साथ 8 रन बनाए हैं. विराट कोहली अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. पडिक्कल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फिलिप साल्ट ओपनिंग कर रहे हैं. मुंबई ने ट्रेंट बोल्ट को पहला ओवर सौंपा है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: विल जैक्स, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर
मुंबई इंडियंस ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. बुमराह लंबे वक्त के बाद मैदान पर वापसी करेंगे.
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. आरसीबी के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच. वानखेड़े स्टेडियम में टॉस 7 बजे होगा. वहीं मैच की शुरुआत 7:30 बजे होगी.
नमस्कार, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मैच खेला जाएगा. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
- हिंदी न्यूज़
- खेल
- आईपीएल
- MI vs RCB: आरसीबी ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया, कोहली-पाटादीर के बाद गेंदबाजों ने दिखाया कमाल