MI vs RCB: आरसीबी ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया, कोहली-पाटादीर के बाद गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

MI vs RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया. आरसीबी के लिए रजत पाटीदार और विराट कोहली ने कमाल की बैटिंग की.

एबीपी लाइव Last Updated: 07 Apr 2025 11:31 PM

बैकग्राउंड

MI vs RCB Score Live Updates: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित हुआ....More

MI vs RCB: आरसीबी ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया है. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 209 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया. उन्होंने 56 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 42 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 28 रन बनाकर आउट हुए.


आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने 4 विकेट झटके. यश दयाल और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 221 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. रजत पाटीदार ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 64 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों का योगदान दिया. वहीं जितेश शर्मा ने नाबाद 40 रन बनाए. 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.