IPL 2024 MI vs KKR: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 के कुछ मैचों में अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन वे कई मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए. रोहित कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुनील नरेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस विकेट के साथ ही नरेन के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वे रोहित को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए. आंकड़ों बताते हैं कि रोहित और नरेन के बीच भारी पंगा चल रहा है.


दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरेन आईपीएल में किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड जहीर खान के नाम दर्ज था. हालांकि जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा भी उनकी बराबरी पर हैं. कोलकाता ने पिछले मैच में मुंबई को हरा दिया. इस मुकाबले में रोहित ओपनिंग करने आए थे. लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए.


सुनील नरेन ने अभी तक कुल 8 बार रोहित शर्मा को आउट किया है. जहीर खान ने धोनी को 7 बार आउट किया है. जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत को 7 बार आउट किया है. भुवनेश्वर ने अजिंक्य रहाणे को 7 बार आउट किया है. मोहित ने अंबाती रायुडू को 7 बार आउट किया है. वहीं अमित मिश्रा ने भी रोहित को 7 बार शिकार बनाया है.


गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं. इस दौरान 326 रन बनाए हैं. रोहित ने एक शतक भी लगाया है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 105 रन रहा है. रोहित ने आईपीएल में कुल 254 मैच खेले हैं. इसमें 6537 रन बनाए हैं. वे 2 शतक और 42 अर्धशतक लगा चुके हैं. 


यह भी पढ़ें : Watch: ऐसे ही ट्रोल नहीं हो रहे हार्दिक पांड्या, मैच के दौरान बेवजह बुमराह पर निकाला गुस्सा