Mumbai Indians vs Delhi Capitals: आईपीएल 2022 के 69वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है. इस ये मैच दिल्ली के लिए करो या मरो जैसा है. ऐसे में दिल्ली के फैंस को स्टार खिलाड़ी मिशेल मार्श से काफी ज्यादा उम्मीदें थी. हालांकि वो इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. 


रोहित ने लपका शानदार कैच 


डेविड वार्नर के सस्ते में आउट होने के बाद दिल्ली के फैंस को उम्मीद थी कि मार्श इस मैच में कोई बड़ा धमाल करेंगे. लेकिन वो कोई बड़ा धमाल नहीं कर सके. बुमराह की बाहर जाती गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश में वो रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. रोहित ने अपने बाएं तरफ इस कैच को पकड़ा. उनके इस कैच पर खिलाड़ी और फैंस दोनों ही काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे. 


दिल्ली ने बनाया सम्मानजनक स्कोर


रोवमैन पॉवेल (43) और कप्तान ऋषभ पंत (39) की 44 गेंदों में 75 रनों की शानदार साझेदारी की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 69वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस  को 160 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके. वहीं, रमनदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए, जबकि डेनियन सैम्स और मयंक मरक डे एक-एक विकेट लिया.


(इनपुट: आईएएनएस)


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: आईपीएल इतिहास के बेस्ट स्पिनर साबित हुए युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे


CSK vs RR: राजस्थान से मिली हार के बाद क्या बोले CSK के कप्तान एमएस धोनी?