MI vs DC IPL 2020:  आईपीएल में पहला क्वालिफायर मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार शाम खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम जहां सीधे फाइनल में एंट्री कर लेगी, वहीं हारने वाली टीम के लिए भी फाइनल में पहुंचने की एक उम्मीद बची रहेगी. आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, लेकिन दिल्ली में भी स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगी.


दुबई के मैदान पर दिल्ली का प्रदर्शन रहा है खराब


मुंबई और दिल्ली के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. अब तक इस सीजन में दिल्ली ने यहां कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर सकी है. पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई के खिलाफ इस मैच में दिल्ली इस मैदान पर कैसा प्रदर्शन करेगी.


मुंबई का प्रदर्शन इस मैदान पर संतोषजनक


अगर इस मैदान पर मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें, तो वह दिल्ली की तुलना में संतोषजनक रहा है. मुंबई ने इस सीजन में यहां अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वैसे इस मैदान की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मदद मिलने की उम्मीद है. दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो मैच की दिशा तय करेंगे.