MI vs DC IPL 2020:  आईपीएल के 13वें सीजन में गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लीग मैच खत्म हो चुके हैं और यह मैच पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज टीमों के बीच होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल की टिकट मिल जाएगी. वहीं इस मैच को हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ना होगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है और रोहित शर्मा की वापसी से टीम को मजबूती मिली है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो उसके लिए यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. दिल्ली की टीम कुछ खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर है, जिसका खामियाजा उसे मैच में भुगतना पड़ सकता है.


मुंबई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत


टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है. क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड भी इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी मैच का पासा पलटने की ताकत रखते हैं. मुंबई की तरफ से डीकॉक इस वक्त 443 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके अलावा इशान किशन के खाते में 428 रन दर्ज हैं. पारी को तूफानी अंदाज में फिनिश करने के लिए कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या बेहतरीन विकल्प हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी किसी भी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर सकती है. पिछले कई मैचों में दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. दोनों गेंदबाज इस सीजन में अब तक कुल 43 विकेट चटका चुके हैं. वहीं स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है.


दिल्ली की बल्लेबाजों की लय अच्छी नहीं


इस सीजन की शुरुआत में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली की टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे. उनकी बल्लेबाजी शिखर धवन पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है. उन्होंने अब तक इस सीजन में दो शतक लगाकर कुल 525 रन बनाए हैं. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि धवन के अलावा दिल्ली के अन्य बल्लेबाजों की लय बिगड़ी नजर आई है. मुंबई के खिलाफ एक बार फिर धवन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. गेंदबाजी की बात करें, तो कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे की जोड़ी ने इस सीजन में 44 विकेट झटके हैं. एक बार फिर दिल्ली को इन्हीं दोनों गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.