LSG Jersey: शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में आमने-सामने होंगी. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. बहरहाल, इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायटंस ने एक बड़ा बदलाव किया है. लखनऊ सुपर जायटंस के मालिक संजीव गोयनका ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम महरून रंग की जर्सी में नजर आएगी.


महरून रंग की जर्सी में क्यों उतरेगी लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम?


कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम जिस जर्सी में नजर आएगी, वह इंडियन सुपर लीग जर्सी है. इस लीग में लखनऊ सुपर जायटंस के मालिक संजीव गोयनका की भी टीम है. ऐसा माना जा रहा है कि संजीव गोयनका ने होम ग्राउंड में फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यह फैसला लिया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के लोग क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के दीवानें हैं. यहां के लोगों को फुटबॉल से काफी प्यार है. अब लखनऊ सुपर जायटंस ने होम क्राउड को अपने साथ जोड़ने के लिए खास प्लान बनाया है.






मोहन बागान के लिए वेस्ट बंगाल में है गजब है की दीवानगी


खासकर, वेस्ट बंगाल में मोहन बागान फुटबॉल क्लब की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने सोशल मीडिया से हैंडल से यह जानकारी दी है. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ''लखनऊ अब #GazabAndaz और कोलकाता के रंग में नजर आएगी, हम कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहन बगान को खास सम्मान देने के लिए ये खास जर्सी में नजर आएगें'' बहरहाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स को पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स में नए प्लेयर की एंट्री, जयदेव उनादकट की जगह सूर्यांश को मिली जगह


Watch: दिल्ली के खिलाड़ियों ने रन आउट का गंवाया आसान मौका, मैदान पर जो हुआ उसे देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप