LSG vs PBKS: आईपीएल 2024 में 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों का यह मैच लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने अभी तक 2 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को हराया लेकिन RCB के खिलाफ हार मिली थी. दूसरी ओर LSG को अभी तक आईपीएल 2024 में पहले और एकमात्र मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 20 रन से हार मिली थी. दोनों टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी, इसलिए आइए जानते हैं उनकी प्लेइंग इलेवन कैसी दिख सकती है?


इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स


लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पारी की शुरुआत इस बार भी कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक कर सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन ऊपर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी और दीपक हूडा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे होंगे. टीम के पास मार्कस स्टोइनिस और कृणाल पांड्या के रूप में 2 बेहतरीन ऑल-राउंडर होंगे. गेंदबाजी की कमान रवि बिश्नोई, नवीन उल-हक और मोहसिन खान संभाल सकते हैं.


लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:


केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, कृणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल-हक, मोहसिन खान


इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव हो. कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग को जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का भार प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा और शशांक सिंह के कंधों पर हो सकता है. वहीं गेंदबाजी का भार कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर संभाल सकते हैं.


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:


शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत ब्रार, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर


पिच रिपोर्ट


ये मैच लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे आमतौर पर गेंदबाजी के लिए अच्छा माना जाता है. पिछले कुछ समय में बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों को देखते हुए गेंदबाज शायद ही ज्यादा दबदबा बना पाएं. शाम को होने वाले मैच में ड्यू का रोल अहम हो सकता है. विशेष रूप से दोनों टीम स्पिन गेंदबाजी पर काफी निर्भर कर सकते हैं.


मैच प्रिडिक्शन - लखनऊ


आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स कुल 3 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें से 2 बार लखनऊ और एक बार पंजाब ने जीत दर्ज की है. चूंकि इस मैच में स्पिन गेंदबाजी का रोल काफी अहम हो सकता है, जिसमें लखनऊ की प्लेइंग इलेवन और स्पिन गेंदबाजी में उनकी बेंच स्ट्रेंथ भी काफी बेहतर नजर आ रही है. इस बार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लखनऊ अमित मिश्रा का इस्तेमाल करने से भी शायद परहेज नहीं करेगी. अगर पंजाब को मैच जीतना है तो बल्लेबाजी को औसत से बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें:


RCB और KKR की जंग से पहले गंभीर के कड़वे बोल, कोहली की टीम को दे डाली चेतावनी