KKR vs RCB At M Chinnaswamy: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज (29 मार्च) आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. आरसीबी के इस घरेलू मैदान पर केकेआर की टीम बेंगलुरु के खिलाफ 2015 से कोई मुकाबला नहीं हारी है. ऐसे में आज कोलकाता के सामने बेंगलुरु के लिए अपना ही किला भेदने का चैलेंज होगा. 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स को चिन्नास्वामी के मैदान पर 2015 में हराया था. इसके बाद से बेंगलुरु की टीम घरेलू मैदान पर कोलकाता के खिलाफ पहली जीत तलाश रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज आरसीबी अपना किला भेद पाती या नहीं. कोलकाता ने बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ 11 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.  


कैसे हैं दोनों के हेड टू हेड आंकड़े


अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलाकात नाइट राइडर्स के बीच 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. केकेआर के पास 18 जीत के साथ बढ़त मौजूद है. वहीं आरसीबी ने 14 मैचों में जीत अपने नाम की है. केकेआर का जीत प्रतिशत 57 का, जबकि आरसीबी का 43% है. 


एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े


बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 89 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 37 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बाद में बैटिंग करते हुए टीमों ने 48 मुकाबले अपने नाम किए हैं. मैदान का हाई स्कोर 263/5 रनों का है. यहां लोवेस्ट स्कोर 82 रनों का बना है. 


आईपीएल 2024 में अब तक कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?


गौरतलब है कि आरसीबी ने अब तक 2024 के आईपीएल में दो मैचे खेल लिए हैं. वहीं केकेआर ने अब तक सिर्फ एक मुकाबला ही खेला है. 2 मैच खेल चुकी बेंगलुरु की टीम ने पहला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ गंवाया था, जो चेपॉक में खेला गया था. फिर चिन्नास्वामी में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने जीत दर्ज की थी. वहीं केकेआर ने अब तक अपना इकलौता मुकाबला घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला, जिसमें 4 रन से जीत दर्ज की. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL के इतिहास में आज पहली बार कोहली Vs स्टार्क, बेंगलुरु में होगा KKR और RCB के बीच मुकाबला