1962 में पूर्व भारतीय बल्लेबाज नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर फट गया था. कैरेबियाई गेंदबाज चार्ली ग्रिफिथ की एक तेज बाउंसर सीधे उनके सिर पर लगी थी. इसके बाद उनके सिर का ऑपरेशन कर प्लेट डाली गई थी, जिसे अब 60 साल बाद निकाल लिया गया है. नारी कॉन्ट्रैक्टर ने पिछले दिनों सिर में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद मेडिकल टीम के सुझाव के बाद उनके सिर में लगी प्लेट को निकालने का फैसला लिया गया. अब उनकी हालत सामान्य है और जल्द ही उन्हें हॉस्पिटल से घर भेज दिया जाएगा.


नारी कॉन्ट्रैक्टर के बेटे होशदार ने बताया, 'प्लेट के ऊपर की त्वचा बिखर रही थी. इसके बाद डॉक्टरों ने प्लेट को हटाने की सलाह दी. हमारा परिवार थोड़ा टेंशन में था जो आमतौर पर होता ही है. ऑपरेशन सफल रहा है, जल्द ही वे ठीक हो जाएंगे. वह कुछ दिन और हॉस्पिटल में रहेंगे और फिर डॉक्टर की सलाह के बाद हम उन्हें घर ले जाएंगे.'


88 साल के नारी कॉन्ट्रैक्टर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 31.58 की औसत से 1611 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम एक शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है. हेड फ्रैक्चर के बाद उनका इंटरनेशनल करियर वहीं थम गया. हालांकि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जरूर वापसी की. कॉन्ट्रैक्टर ने 138 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इनमें उनके नाम 39.86 की औसत से 8611 रन दर्ज हैं. नारी कॉन्ट्रैक्टर ने फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 22 शतक जड़े.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: क्या होता है 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड और क्या हैं इसकी शर्तें?


IPL 2022: 'जब आपकी 'एक्स' आपका शिकार करने लौटे', राजस्थान रॉयल्स ने चहल के RCB कनेक्शन पर किया यह मजेदार ट्वीट