KL Rahul Reaction: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना किया. यह इस सीज़न लखनऊ की चौथी हार रही. हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि कैसे टीम उन्हीं की गलती के चलते मुकाबला हार गई. मैच के बाद राहुल को अपनी गलती का एहसास हुआ. पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 196/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी. 


अब मैच के बाद लखनऊ के कप्तान ने बताया कि कैसे कम स्कोर उन्हें ले डूबा और कम स्कोर करने के पीछे कुछ केएल राहुल भी शामिल रहे. मैच के बाद राहुल ने कहा, "मुझे लगता है कि हम 20 रन पीछे रह गए. हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिला, लेकिन मेरे और हुड्डा के बीच अच्छी साझेदारी हुई. इस तरह के मैचों में सेट हो चुके बल्लेबाज़ों को 50-60 स्कोर करने के बाद 100 रनों के करीब रन बनाने होंगे. मुझे लगता है कि हम 15 ओवर में करीब 150 पर थे, इसका और अच्छे से फायदा उठाना चाहिए था."


उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह साफ है कि जो टीम ज़्यादा छक्के मारती है वही जीतती है. हमने छक्के मारने की कोशिश की लेकिन आज शुरुआती दो जल्दी विकेट गिर जाने के बाद हमें अपना तरीका बदलना पड़ा. हुड्डा और 20 रन बनाते और मैं भी 20 रन और बनाता तो हम 220 के करीब टोटल सेट करते. यही फर्क होगा, यही 20 रन हम पीछे रहे. हम हर मैच में देख रहे हैं कि गेंदबाज़ों को अतिरिक्त सहायता देना कितना ज़रूरी है कि क्योंकि वह दवाब में हैं. सभी को हिटिंग पसंद है और सब हिटिंग कर रहे हैं, हम अलग नहीं हैं. यह तैयारी का हिस्सा है. हमारे बिग हिटर पूरन और स्टोइनिस हैं, जो बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. हमारे जैसे बाकी लोग अपने एरिया को चुनने और शॉट्स को ठीक वक़्त पर लगाने की कोशिश करते हैं."


राहुल ने आगे अमित मिश्रा को लेकर कहा, "मैच से पहले कुछ बातचीत हुई. मिश्रा अनुभवी प्लेयर हैं और आज वह दिन था कि जब हमें पता था कि वह कितनी धीमी गति से बॉलिंग करते हैं और बड़ी बाउंड्री के साथ वह उपयोगी साबित हो सकते हैं. एक बार रन बनने लगे तो वह हमारे गेंदबाज़ों पर दवाब डाल देता है. क्रुणाल ने कुछ अच्छे ओवर डाले, लेकिन उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों को अटैक किया. मुझे बिश्नोई को लाने के लिए अच्छा वक़्त नहीं मिला. उन्हें आखिरी के लिए रखे थे, जब पॉवेल और हेटमायर बल्लेबाज़ी के लिए आते क्योंकि पता वह उन्हें बॉलिंग करा सकते हैं."


 


ये भी पढ़ें...


RR vs LSG: सैमसन-जुरेल के तूफान में उड़ी राहुल की लखनऊ, राजस्थान ने 7 विकेट से जीता मैच