RR vs LSG Match Report: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा दिया है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के सामने 197 रनों का लक्ष्य था. राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 33 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. जबकि ध्रुव जुरेल 34 गेंदों पर पर 52 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के बीच चौथे विकेट के लिए 123 रनों की अटूट साझेदारी हुई.

Continues below advertisement

संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के बीच बड़ी साझेदारी

लखनऊ सुपर जाएंट्स के 196 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत अच्छ रही. ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 5.5 ओवर में 60 रन जोड़े. जोस बटलर 18 गेंदों पर 34 रन बनाकर यश ठाकुर का शिकार बने. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 18 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया. यशस्वी जायसवाल को मार्कस स्टॉयनिस ने अपना शिकार बनाया. हालांकि, इस सीजन लगातार रन बना रहे रियान पराग 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाल लिया.

Continues below advertisement

लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाजों की बात करें तो यश ठाकुर के अलावा मार्कस स्टॉयनिस और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल चमके

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रनों का स्कोर बनाया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर 76 रन बनाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरूआत बेहद खराब रही. क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टॉयनिस 11 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे. क्विंटन डी कॉक ने 3 गेंदों पर 8 रन बनाए. मार्कस स्टॉयनिस बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. आखिरी ओवरों में क्रुणाल पांड्या और आयुष बदोनी ने अहम रन जोड़े.

ये भी पढ़ें-

LSG vs RR: लखनऊ के लिए राहुल-हुड्डा का दमदार प्रदर्शन, राजस्थान को मिला 197 रनों का लक्ष्य