Deepak Hooda Policeman Video LSG vs RCB IPL 2022: आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है. इसमें बैंगलोर ने पहले  बैटिंग करते हुए 208 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में लखनऊ के खिलाड़ी बैटिंग कर रहे हैं. लखनऊ की पारी के दौरान एक वाकया देखने को मिला. टीम के बैट्समैन दीपक हुड्डा ने एक छक्का जड़ा, गेंद दर्शकों के बीच जा पहुंची. वहीं खड़े एक पुलिसकर्मी ने कैच लेना चाहा, लेकिन वे घायल हो गए. 


लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. वे कप्तान केएल राहुल के साथ क्रीज पर थे. इस दौरान हुड्डा ने 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का जड़ा दिया. गेंद दर्शकों के बीच जा पहुंची. वहीं स्टेडियम में खड़े एक पुलिसकर्मी ने गेंद को अपनी ओर आते देख हाथ ऊपर कर दिया. लेकिन गेंद की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह उनके हाथ से लगती हुई पीछे चली गई. गेंद लगने से पुलिसकर्मी के हाथ में चोट आ गई. इसका वीडियो आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है. 


गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए रजत पाटीदार ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 112 रन बनाए. उनकी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 37 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इसके जवाब में लखनऊ के खिलाड़ी बैटिंग कर रहे हैं.


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 


यह भी पढ़ें : VIDEO: शिखर धवन को पिता ने बुरी तरह से 'पीटा', प्लेऑफ में नहीं पहुंचने से हुए नाराज


LSG vs RCB: केएल राहुल ने छोड़ा कार्तिक का कैच तो गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल, आपने देखा क्या