KL Rahul Diamond Duck: आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में फैंस को केएल राहुल से काफी ज्यादा उम्मीदें थी. लेकिन इस मैच में राहुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और बिना कोई गेंद खेले रन आउट हो गए. जिसके बाद उन्होंने गौतम गंभीर के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 


श्रेयस अय्यर ने किया था रन आउट


कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले ही ओवर में उन्हें रन आउट कर दिया था. जिसके बाद राहुल ने भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और LSG के मेंटोर गौतम गंभीर के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. केएल राहुल आईपीएल में डायमंड डक पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले गौतम गंभीर 2013 में दिल्ली के खिलाफ डायमंड डक पर हो गए थे. 


बेहद शानदार रहा है प्रदर्शन 


केएल राहुल इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक 454 रन बनाएं है और वो इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बटलर ने बनाए हैं. उन्होंने 618 रन बनाए हैं. 


लखनऊ के बल्लेबाजों ने दिखाया दम 


वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक (50) और दीपक हुड्डा (41) की बेहतरीन बल्लेबाजी दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 177 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाए. वहीं, टिम साउदी, सुनील नरेन और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें..


DC vs SRH: शेन वॉटसन ने वॉर्नर को 'SRH के पूर्व कप्तान' कहकर बुलाया, बदले में मिला यह मजेदार जवाब


IPL 2022: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को गुजरात की स्क्वॉड में देखना चाहते हैं हार्दिक पांड्या, लेकिन..