LSG vs GT Highlights: ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया. ऐडन मार्क्रम (58) और निकोलस पूरन (61) ने विस्फोटक पारी खेलकर लखनऊ की जीत एकतरफा बना दी थी लेकिन मैच अंतिम पलों में रोमांचक हो गया. लखनऊ को अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर अब्दुल समद ने सिंगल लेकर आयुष बडोनी को स्ट्राइक दी. बडोनी ने दूसरी गेंद पर शानदार चौका मारकर स्कोर बराबर किया. तीसरी गेंद पर बडोनी ने छक्का मारकर लखनऊ को 6 विकेट से जीत दिलाई.
181 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पारी की शुरुआत कप्तान ऋषभ पंत और ऐडन मार्क्रम ने की. दोनों ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई, हालांकि इसमें गुजरात की खराब फील्डिंग का भी योगदान रहा. पंत और मार्क्रम ने बिना विकेट गंवाए पॉवरप्ले में 61 रन बनाए. 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए, उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन बनाए.
ऐडन मार्क्रम ने इसके बाद भी ताबड़तोड़ पारी जारी रखी और जब वह आउट हुए तब लखनऊ सुपर जायंट्स बहुत मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी. मार्क्रम 12वें ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट हुए, उन्होंने 31 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 58 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 9 चौके जड़े. जब मार्क्रम आउट हुए तब लखनऊ को जीत के लिए 53 गेंदों में 58 रन चाहिए थे.
निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी ने एकतरफा किया मैच
तीसरे नंबर पर आए निकोलस पूरन भी गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों पर जमकर बरसे. उन्होंने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारकर अपना 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने अपनी ऑरेंज कैप भी वापस हासिल की, जो पहली पारी के बाद साई सुदर्शन के पास पहुंच गई थी.
निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 1 चौका जड़ा. वह रशीद खान द्वारा डाली गई 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट हुए, इस समय टीम का स्कोर 155/3 था और जीत के लिए 26 रन चाहिए थे.
गिल-साई की शतकीय साझेदारी बेकार
इससे पहले गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे, हालांकि जिस तरह शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शुरुआत दिलाई थी उससे स्कोर कम से कम 210 तक जाना चाहिए थे. गिल (60) और सुदर्शन (56) ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े थे. गुजरात का मिडिल आर्डर फ्लॉप रहा और अंतिम 8 ओवरों में गुजरात टीम सिर्फ 60 रन ही बना पाई.
शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए थे. शार्दुल ने अपने टी20 करियर के 200 विकेट पूरे किए. अपने 4 ओवरों के स्पेल को पूरा करने वाले गेंदबाजों में दिग्वेश सिंह ही सबसे किफायती रहें, उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर 1 विकेट चटकाया.