LSG vs GT 2025: आईपीएल 2025 के 26वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 180 रन बनाए हैं. हालांकि जिस तरह शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जैसी शुरूआती दिलाई थी, उससे लगा था कि गुजरात 200 पार आराम से पहुंच जाएगी लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने मिडिल आर्डर में शानदार गेंदबाजी की. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद कोई अन्य बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया.

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. पहला विकेट 13वें ओवर में गिल के रूप में गिरा. गिल ने 38 गेंदों में 60 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 6 चौके जड़े. गिल को आवेश खान ने आउट किया. इसके बाद अगले ही ओवर की पहली गेंद पर रवि बिश्नोई ने साई सुदर्शन को चलता किया. सुदर्शन ने 37 गेंदों में 1 छक्का और 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए.

गिल-सुदर्शन के बाद बिखरी गुजरात की बल्लेबाजी

शुभमन गिल और सुदर्शन के आउट होने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम बिखर गई या यूं कहें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. 120 पर जहां कोई विकेट नहीं था, वहीं टीम को चौथा झटका 145 के स्कोर पर लगा. वाशिंगटन सुंदर 2 और जोस बटलर 16 रन बनाकर आउट हो गए. बटलर को दिग्वेश सिंह ने अपना शिकार बनाया.

शेरफेन रदरफोर्ड ने कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 19 गेंदों में 22 रन बनाए. राहुल तेवतिया 1 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए. शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का आया था, बावजूद इस ओवर में सिर्फ 11 रन ही बने और उन्होंने 2 लगातार विकेट चटकाए. गुजरात टाइटंस 20 ओवरों में 180 रन ही बना पाई.

शार्दुल और बिश्नोई ने लिए 2-2 विकेट

अपना पूरा स्पेल करने वाले गेंदबाजों में सबसे किफायती दिग्वेश सिंह रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 7.50 की इकॉनमी से 30 रन दिए और 1 विकेट चटकाया. शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 2 और रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए. आवेश खान ने भी 1 विकेट लिया, उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन दिए. एडन मार्क्रम ने 1 ओवर ही डाला, जिसमें उन्होंने 15 रन लुटाए.