LSG vs DC: दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से रौंदा, फ्रेजर-पंत का शानदार प्रदर्शन

LSG vs DC Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. फ्रेजर ने डेब्यू मुकाबले में अर्धशतक जड़ा.

एबीपी लाइव Last Updated: 12 Apr 2024 11:17 PM

बैकग्राउंड

LSG vs DC Live Score Updates: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 26वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला शुक्रवार शाम अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में...More

LSG vs DC Live Score: दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया, पंत-फ्रेजर का शानदार प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत और फ्रेजर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया. फ्रेजर ने 35 गेंदों में 55 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए. पंत ने 41 रनों की पारी खेली. उन्होंने 24 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए. स्टब्स ने नाबाद 15 रन बनाए. शाई होप ने नाबाद 11 रन बनाए. इस दौरान लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए. नवीन और यश ने एक-एक विकेट लिया.


लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 39 रन बनाए. उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का लगाया. क्विंटन डी कॉक ने 19 रन बनाए. आयुष बडोनी ने नाबाद 55 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का लगाया. अरश खान ने नाबाद 20 रन बनाए.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.