IPL 2022, LSG vs DC: लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 6 विकेट से हराया, क्विंटन डिकॉक ने खेली 80 रनों की तूफानी पारी

IPL 2022, LSG vs DC: दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 150 रनों का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने आसानी से हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.

ABP Live Last Updated: 07 Apr 2022 11:35 PM

बैकग्राउंड

इंडियन प्रीमियर लीग में आज केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. राहुल और पंत बेहतरीन कप्तानी के...More

IPL 2022: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी. दिल्ली की तरफ से यह ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया. ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आयुष बडोनी आए. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका और अगली गेंद पर छक्का लगाकर लखनऊ को जीत दिला दी. लखनऊ ने 19.4 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.