LSG vs KKR: लखनऊ सुपर जायंट्स और कॉलकाता नाइट राइडर्स के मैच में पहले लखनऊ ने 161 रन बनाए हैं. KKR टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी और उनका ये फैसला कारगर भी रहा. इस बीच कोलकाता ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने ऐसा कैच पकड़ा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये बात है लखनऊ की पारी के 12वें ओवर की जिसमें सॉल्ट ने एक्रोबेटिक अंदाज में छलांग लगाकर मार्कस स्टोइनिस को मात्र 10 रन के स्कोर पर आउट कर दिया था.


सुपरमैन के अंदाज में लपका कैच


वरुण चक्रवर्ती द्वारा डाले गए ओवर में दूसरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद आयुष बदोनी ने सिंगल ले लिया था. जब चौथी गेंद का सामना करने मार्कस स्टोइनिस आए तो चक्रवर्ती की फिरकी लेती गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके पैड से जा टकराई और उसके बाद हवा में उछल गई. इस कैच को पकड़ने के लिए फिल सॉल्ट ने किसी सुपरमैन की तरह जम्प लगाकर कैच लपका था. सॉल्ट की यह कैच इसलिए भी खूबसूरत रही क्योंकि उन्होंने कैच के लिए एक हाथ का इस्तेमाल किया था. सोशल मीडिया पर उनके इस कैच को खूब पसंद किया जा रहा है.






फिलिप सॉल्ट ने बल्लेबाजी में भी लगाया अर्धशतक


कोलकाता और लखनऊ के बीच चल रहे इस मैच फिल सॉल्ट ने बल्ले से अर्धशतक जड़ दिया है. लखनऊ के खिलाफ मैच में 26 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली है. मौजूदा सीजन में सॉल्ट शानदार लय में हैं और 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स, LSG के खिलाफ मैच से पूर्व आईपीएल 2024 में 4 में से 3 मैच जीत चुकी है और 6 पॉइंट्स के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है.


यह भी पढ़ें:


KKR के खिलाफ लखनऊ ने क्यों बदली अपनी जर्सी? सामने आई वजह