Shreyas Iyer Reaction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गंवाया. लगातार तीन मैच जीतने वाली कोलकाता की टीम चेन्नई के आगे फुस दिखी, लेकिन यह हुआ कैसे? तो इस बारे में खुद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे चेन्नई का ’फुलप्रूफ’ उन्हें ले डूबा. सीएसके ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. तो आइए जानते हैं इस हार के बाद केकेआर के कप्तान का क्या रिएक्शन था. 


चेन्नई के प्लान ने किया केकेआर का बेड़ा गर्क 


मैच गंवाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, “हमें पावरप्ले में शानदार शुरुआत मिली थी, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए. पावरप्ले के बाद हम हालातों का हम तुरंत आकलन नहीं कर पाए, रन बनाना आसान नहीं था. चेन्नई हालातों को ज़्यादा अच्छे से जानती है, उन्होंने प्लान के साथ बॉलिंग की. पहली गेंद से उनके पीछे जाना (नए बल्लेबाज़ के लिए) आसान नहीं था.”


अय्यर ने आगे कहा, “हम पारी बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन प्लान के मुताबिक सही नहीं कर पाए. पावरप्ले के बाद विकेट बदल गया था. हम सहज स्थिति में थे और हमने सोचा कि 160-170 अच्छा स्कोर था, लेकिन हमने मोमेंटम खो दिया. हमें ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा और उससे सीखना होगा. शुक्र है कि यह टूर्नामेंट की शुरुआत में हुआ. जब हम वापस जाते हैं, हमें अपने घरेलू मैदान के हालात अच्छे से पता हैं. हमें हालातों का विश्लेषण करके उसका सबसे अच्छा इस्तेमाल करना होगा.”


ऐसा रहा मैच का हाल 


मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे बड़ी 34 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके शामिल रहे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 17.4 ओवर में 3 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. 


 


ये भी पढ़ें...


KKR के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने पूरा किया खास 'शतक', कर ली रोहित शर्मा की बराबरी