KKR vs LSG: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हरा दिया है. ये IPL के इतिहास में LSG की सबसे बड़ी हार बन गई है. KKR ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसमें सुनील नरेन की 81 रनों की तूफानी पारी भी शामिल रही. जब लखनऊ की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनके लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि अर्निश कुलकर्णी केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. खैर LSG के लिए सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए. उनके बल्ले से 21 गेंद में 36 रन निकले और इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. मगर दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण स्टोइनिस भी दबाव में अपना विकेट गंवा बैठे. इस मैच में सुनील नरेन ने बल्ले से 81 रन बनाए और गेंदबाजी में सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी झटका.


236 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए थे. लखनऊ अच्छी स्थिति में लग रही थी, लेकिन 8वें ओवर में कप्तान केएल राहुल 21 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद दीपक हुड्डा और मार्कस स्टोइनिस भी जल्द ही पवेलियन लौट गए, जिसे 85 रन पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे. निकोलस पूरन और आयुष बदोनी का बल्ला भी आज नहीं चल पाया, जो क्रमशः 10 रन और 15 रन बनाकर आउट हो गए. आलम ये था कि 15 ओवर समाप्त होने तक लखनऊ 130 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा चुकी थी और उन्हें जीत के लिए अब भी 106 रनों की जरूरत थी. 16वें ओवर में युद्धवीर सिंह के रूप में LSG का 9वां विकेट गिरा, जिससे KKR पूरी तरह मैच पर दबदबा बना चुकी थी. वहीं 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर हर्षित राणा ने रवि बिश्नोई को भी चलता किया, जिन्होंने केवल 2 रन बनाए. इसी के साथ LSG 137 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई और KKR ने मुकाबले को 98 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है.


KKR की लाजवाब गेंदबाजी


KKR ने पहले धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स पर दबाव बनाया. उसके बाद गेंदबाजी में भी लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने लिए, उन दोनों ने अपने-अपने स्पेल में 3-3 विकेट चटकाए. इस बीच आंद्रे रसेल एक बार फिर मिडिल ओवरों में गेंदबाजी करने आए और 2 विकेट लेकर मैच को KKR के पक्ष में ला खड़ा किया. मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन भी एक-एक विकेट झटकने में सफल रहे.


KKR vs LSG मैच में बने बड़े रिकॉर्ड


बता दें कि KKR ने पहले खेलते हुए 235 रन बनाए थे. ये आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था. इससे पहले लखनऊ के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम गुजरात टाइटंस थी, जिसने 2023 में लखनऊ के खिलाफ 227 रन बनाए थे. इस मैच में दूसरा बड़ा रिकॉर्ड ये है कि KKR अब LSG को IPL के इतिहास में सबसे बड़े अंतर से हराने वाली टीम भी बन गई है. इससे पहले LSG को सबसे बड़े अंतर से हराने वाली टीम मुंबई इंडियंस थी, जिसने 2023 में MI ने LSG को 81 रनों के अंतर से हराया है. अब KKR ने केएल राहुल की सेना को 98 रनों से धोया है.


यह भी पढ़ें:


काहे का हिटमैन, ऑरेंज कैप के आसपास भी नहीं रोहित शर्मा; भारत की टी20 वर्ल्ड कप में कैसे कराएंगे नैया पार