IPL 2024 Playoff Scenarios: IPL 2024 में प्लेऑफ के समीकरण स्पष्ट होते जा रहे हैं. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हराया है, जिससे चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है. मगर अन्य टीमों के अभी कई मैच बाकी हैं, इसलिए टॉप-4 की स्थिति अभी कई बार बदल सकती है. ऐसे में सवाल है कि क्या IPL 2023 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच पाएगी. तो आइए जानते हैं कि CSK अभी किन तरीकों से प्लेऑफ में पहुंच सकती है. चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है.


कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी CSK?


चेन्नई सुपर किंग्स लीग स्टेज में अभी तक 11 मैच खेल चुकी है, जिनमें से उन्हें 6 मुकाबलों में जीत और 5 बार टीम हार चुकी है. CSK के अभी लीग स्टेज में 3 मैच बाकी हैं और टीम अगर बाकी सभी मैच जीतती है तो चेन्नई पूर्ण रूप से क्वालीफाई कर लेगी. वहीं अगर टीम कम से कम 2 मैच जीत लेती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. आमतौर पर 16 अंक हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लेती है, लेकिन CSK को ऐसी स्थिति में दूसरी टीमों के नेट रन-रेट पर निर्भर रहना पड़ सकता है. राजस्थान रॉयल्स के अभी 16 प्वाइंट्स हैं, लेकिन उसने भी अभी तक आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है.


किन टीमों के खिलाफ होने हैं CSK के बाकी मैच?


चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच गुजरात टाइटंस से होना है, जो खुद प्लेऑफ की रेस में अगर-मगर की रेस में फंसी हुई है. ऐसे में CSK vs GT मैच का परिणाम तय कर सकता है कि दोनों टीमों में से कौन प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ेगा. वहीं CSK के अगले 2 मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने हैं.


यह भी पढ़ें:


42 साल के MS DHONI ने सभी को छोड़ दिया पीछे, बन गए IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर