Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 30वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है. 


टॉस के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट अद्भुत और कठिन लग रहा है. एक पक्ष छोटा लगता है और एक लंबा लगता है, इसलिए यह एक और कारण है कि हम लक्ष्य का पीछा क्यों करना चाहते हैं. हम सिर्फ नेट्स में अभ्यास कर सकते हैं, हमने वीडियो देखे हैं और मीटिंग में बातचीत की है. हम एक बदलाव के साथ उतरे हैं.


वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के बाद कहा, हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, लेकिन हमें दोनों के लिए तैयार रहने की जरूरत है. हमारी टीम दोनों को करने के लिए पूरी तरह तैयार है.  टीम की जो भी जरूरत हो उसमें हर किसी को अपना योगदान देना होता है, बात हमेशा स्थिति को समझने और होशियार रहने की होती है. हर कोई योगदान देना चाहता है, लेकिन असफलताओं को स्वीकार किया जाना चाहिए. हम सकारात्मक सोच के साथ आगे देख रहे हैं. हमने तीन बदलाव किए हैं. करुण नायर, ओबेड मैककॉय और ट्रेंट बोल्ट को मौका मिला है.


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.


यह भी पढ़ें- 


IPL के बीच हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा की ये सेल्फी हुई वायरल, इस अंदाज़ में आईं नज़र