भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. उनकी वाइफ नताशा स्टैनकोविक अक्सर स्टेडियम आती हैं और उनकी टीम को चीयर करते दिखाई देती हैं. मैच के दौरान नताशा के रिएक्शन खूब वायरल होते हैं. लेकिन इस बार वह किसी और ही वजह से सुर्खियों में हैं. 


दरअसल, नताशा स्टैनकोविक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. नताशा ने यह तस्वीर कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. फैंस इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस सेल्फी में नताशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 






ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सर्बियाई मूल की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक की लव स्टोरी भी काफी फेमस रही है. हार्दिक ने समुद्र के बीच क्रूज पर नताशा को प्रपोज कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या और नताशा स्‍टानकोविक पहली बार एक नाईटक्‍लब में मिले थे. दोनों की यह मुलाकात बहुत ही जल्‍द प्‍यार में बदल गई. हार्दिक ने दीवाली पर नताशा को अपने घर इनवाइट किया और अपने परिवार से मिलवाया. क्रिकेट की कई पार्टियों में हार्दिक के साथ नताशा नजर आईं थीं. 


हार्दिक पांड्या जहां भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक हैं, वहीं नताशा को डीजे वाले बाबू गाने से फेम मिली. इसके अलावा नताशा ने बिग बॉस 8 और कई फिल्‍मों में भी किरदार निभाए. बता दें कि नताशा सर्ब‍िया की रहने वाली हैं.


यह भी पढ़ें..


डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग


Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना